भोपाल:एल्यूमीनियम कंपोजिट बनेगा लोहे का विकल्प, जल्दी चार्ज होगी ई-वाहन की बैटरी

author-image
Rajiv Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल:एल्यूमीनियम कंपोजिट बनेगा लोहे का विकल्प, जल्दी चार्ज होगी ई-वाहन की बैटरी

Bhopal|  VO  -- नए आविष्कार के मामले में राजधानी भोपाल के वैज्ञानिक भी किसी से पीछे नहीं हैं... हाल में यहां वैज्ञानिकों ने कई ऐसी तकनीकें ईजाद की है...जो लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकती हैं....राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी दिवस के मौके पर द सूत्र भोपाल के दो संस्थानों से आपके लिए ऐसी ही दो टेक्नोलॉजी लाया है जो भविष्य के लिहाज से बहुत उपयोगी साबित होंगी...