छतरपुर में 24 साल के बेटे को पहली बार अचानक पता चला असली पिता के बारे में

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
छतरपुर में 24 साल के बेटे को पहली बार अचानक पता चला असली पिता के बारे में

हिमांशु अग्रवाल, Chhatarpur. छतरपुर में एक फिल्मी कहानी जैसा ऐसा मामला आया है, जिसमें एक बेटा अपना असली बाप तलाश रहा है। लेकिन असली हो या सौतला दोनों बाप उसे अपनाने को तैयार नहीं हैं। बेटा का कहना है कि उसके दो-दो बाप हैं। लेकिन कोई उसे अपनाने को तैयार नहीं है। इस कहानी को खत्म करने के लिए बेटा अपनी पत्नी के साथ एसपी ऑफिस आवेदन लेकर पहुंचा, ताकी पुलिस ऊसको बेटे का अधिकार दिला सके।



जब पुत्र को पता चला असली बाप कोई और है



शहर के पठापुर रोड़ पर रहने वाले मुकेश अहिरवार ने एसपी ऑफिस में आवेदन दिया कि उससे चार दिन पहले 24 साल से पाल पोसकर बड़ा कर उसकी शादी करवाने वाले पिता तुलसी दास अहिरवार ने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया कि वह उसका बेटा नहीं है और जिस मां ने उसे पैदा किया, उसने उसे अपनाने से मना कर दिया। बाप ने कहा है कि तू घर से निकल जा और अपने बाप के पास जाकर रहे। मुकेश ने बताया कि उसे चार दिन पहले पता चला कि उसकी मां की पहली शादी ईशानगर थाने के पहाड़गांव में गणेश अहिरवार के साथ हुई थी, लेकिन उसकी मां उसके पैदा होने के बाद तीन महीने के बाद तुलसी अहिरवार के साथ भाग गई थी। 



दूसरे बाप ने घर से भगाया



जब वह अपने असली बाप गणेश अहिरवार के पास गया तो उसने मुकेश को अपनाने से मना कर दिया। उसने कहा कि जब तेरी मां मेरी नहीं हो सकी, तो तू किस अधिकार के साथ यहां आया है। इतना कहकर असली पिता ने उसे भगा दिया। अब वह पुलिस से गुहार करने आया कि उसके दो-दो बाप हैं। लेकिन उससे कोई अपना नहीं रहा है। परेशान बेटा अपनी पत्नी के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा और अपनी फरियाद पुलिस को बताई। वहीं एडिशनल एसपी का कहना है कि पीड़ित ने अपने आवेदक में पिता पर मारपीट करने के आरोप का आवेदन पुलिस को दिया है जिसकी वह जांच कर रही है।

 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Chhatarpur छतरपुर sp office एसपी ऑफिस a child of two fathers Mukesh Ahirwar Tulsi Ahirwar दो पिता के एक बच्चा मुकेश अहिरवार तुलसी अहिरवार