कटनी टनल हादसा में दो मजदूरों को नहीं बचाया जा सका, 7 को मिला जीवन

author-image
एडिट
New Update
कटनी टनल हादसा में दो मजदूरों को नहीं बचाया जा सका, 7 को मिला जीवन

कटनी. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) में बरगी नहर (Bargi Canal) की निर्माणाधीन सुरंग धंस गई थी। हादसे में 9 लोग दब गए थे। इनमें से सात को बचा लिया गया है। लेकिन 2 मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। यह घटना 12 फरवरी की शाम को हुई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) 28 घंटे तक चला। गृह विभाग (Home Department) की तरफ से दी गई जानकारी में ACS राजेश राजौरा (Rajesh Rajoura) ने बताया हादसे में  गोरेलाल कोल और रवि (सुपरवाइजर) को बचाया नहीं जा सका है।



घायलों के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर: कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस लगाई गई थी। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल और कटनी जिला अस्पताल तक के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था, ताकि मजदूरों को निकालकर जल्द ही अस्पताल पहुंचाया जा सके।



ये 9 लोग फंसे थे : 



1. मोनीदास कोल (31), निवासी- बड़कुर ग्राम, चितरंगी, सिंगरौली, मध्य प्रदेश मो. 8269794691 

2. दीपक कोल (35), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, जिला, मो. 8959038437

3. नर्मदा कोल (40), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, जिला सिंगरौली

4. विजय  कोल (35), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, जिला सिंगरौली

5. इंद्रमणि कोल (30), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, जिला सिंगरौली

6. नंदकुमार यादव, निवासी- नोडिहवा, चितरंगी, सिंगरौली

7. मोतीलाल कोल (30), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, सिंगरौली

8. गोरेलाल (30), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, सिंगरौली

9. रवि- नागपुर का सुपरवाइजर 





 


Madhya Pradesh बरगी नहर Bargi Canal राजेश राजौरा Rajesh Rajoura रेस्क्यू ऑपरेशन कटनी गृह विभाग मध्यप्रदेश Katni rescue operation Home Department