जबलपुर: नदी में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत, एक को बचाया

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
जबलपुर: नदी में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत, एक को बचाया

Jabalpur. हिरण नदी के खितौलाघाट में गुरुवार शाम पूजन सामग्री विसर्जन करने पहुंची एक युवती और दो किशोर डूबने लगे। एक किशोर को तो वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया, लेकिन युवती और एक अन्य किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों के शवों को पुलिस ने तलाश लिया है। अब दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।





यह है पूरा मामला



पुलिस ने बताया कि खितौला के वार्ड क्रमांक-16 बरा मोहल्ला निवासी सुनील कुमार दुबे के यहां गुरुवार को पूजन था। जिसमें शामिल होने उसके रिश्तेदार बरा मोहल्ला में ही रहने वाला 16 वर्षीय कृष्णा तिवारीऔर 16 वर्षीय अभय दुबे पहुंचे थे। पूजन के बाद हवन सामग्री का नदी में विसर्जन किया जाना था। शाम लगभग 7 बजे 18 साल की आस्था, अभय और कृष्णा के साथ हिरण नदी के खितौलाघाट पहुंची। जहां वो पूजन और हवन सामग्री का विजर्सन करने लगी। तभी आस्था का पैर अचानक फिसला और वह गहरे पानी में चली गई। यह देखते ही कृष्णा और फिर अभय ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वो भी गहरे पानी में चले गए।





दो डूबे, एक को बचाया



तीनों को डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने पानी में छलांग लगाई और अभय को बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक कृष्णा और आस्था पानी में गुम हो गए थे। दोनों को काफी देर तक पानी में तलाशा गया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों पानी में मिल गए। दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की सांसे थम चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।





सिविल अस्पताल में रखवाए शव



पुलिस ने कृष्णा और आस्था के शवों को सिहोरा सिविल अस्पताल में रखवाया है। शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं अभय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरा मोहल्ला में हुई इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Jabalpur News जबलपुर न्यूज Mp news in hindi मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी jabalpur incident two child drowned two child died jabalpur hiran riven jabalpur जबलपुर हादसा दो बच्चे नदी में डूबे दो बच्चों की मौत जबलपुर हिरण नदी जबलपुर