ग्वालियर. जिले के गिजोर्रा थाना इलाके के धरमपुरा गांव (Dharampura Village) की पंचायत में मॉब लिंचिंग (Moab Lynching) की घटना सामने आई। यहां सोमवार, 8 नवंबर को पंचायत एक प्रेम-प्रसंग का मामला सुलझाने के लिए बैठी थी। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। इसके बाद ग्रामाणों का गुस्सा बदमाशों पर फूट पड़ा। मृतकों की पहचान लाखन सिंह गड़रिया निवासी किटोरा और राजपाल बघेल निवासी दिनारा के रूप में हुई है। लाखन सिंह इलाके का कुख्यात बदमाश था, उस पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
वीडियो वायरल से हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक, राजेन्द्र बघेल और चंद्रभान कुशवाह के परिवारों के बीच विवाद चल रहा है। बघेल समाज की एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था। इसे लेकर बघेल समाज में नाराजगी थी। इसी सिलसिले में 2 नवंबर को राजेन्द्र बघेल के कहने पर लाखन गड़रिया, राजपाल बघेल व अन्य साथी के साथ आया। उन्होंने चंद्रभान से मारपीट की थी। इसके बाद 8 नवंबर को दोबारा पंचायत बैठी।
भीड़ ने घेरकर मारा
तभी लाखन गड़रिया, राजपाल बघेल, उसका बड़ा भाई गजेंद्र बघेल पहुंचे। आरोप है कि इन्होंने आते ही फायरिंग शुरू कर दी। मृतकों ने पंचायत से कहा कि फैसला हम करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों की गुस्साई भीड़ ने इन लोगों को घेर लिया। गजेंद्र बघेल तो भीड़ से बचकर भाग गया। लेकिन भीड़ ने लाठी और डंडों से पीट-पीटकर दोनों की हत्या कर दी। मारे गए लाखन गड़रिया पर लूट, हत्या के प्रयास, रेप, डकैत, अवैध वसूली के 23 मामले दर्ज हैं।
मौके से कट्टा बरामद
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय राज कुबेर का कहना है कि मौके से कट्टा माउजर और राउंड बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं।