मददगार: राजगढ़ में सड़क पर पानी भरा था, महिला पुलिस ने ऑटो में डिलीवरी कराई

author-image
एडिट
New Update
मददगार: राजगढ़ में सड़क पर पानी भरा था, महिला पुलिस ने ऑटो में डिलीवरी कराई

राजगढ़. मध्यप्रदेश के हिस्सों में बारिश आफत लेकर आई है। आवागमन ही नहीं, कई जरूरी काम थम से गए हैं। तमाम असुविधाओं के बीच रायगढ़ जिले के सुठालिया से सुखद खबर आई। यहां पुलिस ने बेहतरीन काम किया। उन्होंने एक महिला की ऑटो में डिलीवरी करवाई। मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

नर्सिंग स्टाफ के साथ मिलकर करवाई डिलीवरी

बारिश के कारण अस्पताल की रोड पर पानी भर जाने के कारण आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही थी। इसी दौरान एक महिला को प्रसव पीड़ा होनी शुरू हो गई। इसके बाद सुठालिया थाने की सब इंस्पेक्टर अरुधंति राजावत और कॉन्स्टेबल इतिश्री ने पास से ही नर्सिंग स्टाफ को बुलवाकर ऑटो में डिलीवरी करवाई और बच्चे को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया ।

MP The Sootr FLOOD RESCUE. DELIEVERY