जबलपुर में 24 घंटे में दो लूट: सिहोरा में व्यापारी से लूट, बरगी में पिता पुत्र से वारदात

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर में 24 घंटे में दो लूट: सिहोरा में व्यापारी से लूट, बरगी में पिता पुत्र से वारदात

जबलपुर(jabalpur) में 24 घंटे में लूट की दो वारदाते सामने आई है। जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है। मंगलवार 4 जनवरी 2022 को सिहोरा(Sihora) में शिव मंदिर बाबा टाल के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी के कर्मचारी से 4 लाख 84 हजार की लूट(robbed of 4 lakh 84 thousand from the employee of the trader) कर फरार हो गए। वही 3 जनवरी को बरगी के सालीवाड़ा में बाइक सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र चाकू की नोक पर 84 हजार लूट लिए। 

 



सिहोरा में व्यापारी के कर्मचारी से लुट: पुलिस के मुताबिक झंडा चौक स्थित पीयूष ट्रेडर्स (Piyush Traders) का कर्मचारी मंजू यादव करीब 12 बजे 4 लाख 84 हजार रुपए से भरा बैग बाइक पर लेकर सिहोरा ICICI बैंक (ICICI Bank) में जमा कराने जा रहा था। उसी दौरान बैंक से 50 मीटर पहले शिव मंदिर के पास बाइक सवार (bike rider) दो बदमाशों ने चलती बाइक पर उसके बैग पर चाकू से वार किया। जिससे बैग गिर गया जिसे उठाकर बदमाश हवाई फायर करते हुए भाग निकले। जिनकी तलाश में पुलिस ने कई टीमे लगाई है। 



बरगी में पिता-पुत्र से लुट: वही 3 जनवरी को बरगी (bargi) में अभिषेक पटेल अपने पिता मुकेश पटेल के साथ एसबीआई बैंक से 84 हजार रुपए निकालने गया था। बैंक से पैसे निकालने के बाद उन्होंने उसे एक बैग में रख लिया। और बाइक से घर के लिए निकल गए। सालीवाड़ा (saliwara) के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने चाकू दिखाते हुए उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी। और उनके पास रखा पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। दोनों बदमाशों ने चेहरे पर मास्क (mask) लगाया हुआ था। घटना के बाद पिता-पुत्र ने बरगी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 



बैलखेड़ा और भेड़ाघाट रोड़ पर भी हो चुकी है लुट: करीब दो महीने पहले बेलखेड़ा सेंट्रल बैंक (Belkheda Central Bank) से 60 हजार रुपए लेकर घर लौट रहे जुगपुरा गांव निवासी संगीत मल्लाह से दो बाइक सवारों ने इसी तरह से पिस्टल अड़ा के 60 हजार रुपए की लूट थी। जिन्हें आज तक पुलिस पकड़ नही पाई है। इसके अलावा 26 नवंबर 2020 को भी भेड़ाघाट रोड़ (Bhedaghat Road) पर गढ़ा निवासी उत्तमचंद तिवारी के साथ दो बाइक सवारों ने पिस्टल अड़ा के 20 हजार रुपए की लूट की थी। तिवारी भेड़ाघाट चौराहा स्थित यूनियन बैंक से 50 हजार रुपए लेकर घर लौट रहे थे। 



 बिना नंबर की बाइक और बैंक कनेक्शन: चारो ही वारदातों में लुटेरों ने बिना नंबर की बाइक (bike without number) से घटना को अंजाम दिया। चारों में ही बदमाशों की संख्या दो और कद-काठी में समान मिल रही है। सभी घटनाओं में वारदात का तरीका भी एक जैसा ही अपनाया गया। चारों ही वारदातों में बैंक से पीछा कर बीच रास्ते में वारदात को अंजाम दिया गया। इसी तरह की घटना सिवनी के बंडोला, नरसिंहपुर (Narsinghpur) सहित दूसरे जिलों में भी सामने आ चुके हैं। पुलिस अब सभी वारदातों की कड़ियों को जोड़ कर आरोपियों की तलाश कर रही है। 


Jabalpur Narsinghpur ICICI Bank Employee mask Sihora bargi Piyush Traders bike rider saliwara Belkheda Central Bank bike without number Bhedaghat Road