New Update
/sootr/media/post_banners/30d157c48663299dc43c959d16830b6a99b1fb3531bb6415a98da2d8ee05cfc8.jpg)
MP. प्रदेश में मोहर्रम (Moharram) के जुलूस (Procession) के दौरान खंडवा (Khandwa) और धार (Dhar) से दो अलग-अलग वीडियो (Video) सामने आए... एक तरफ खंडवा में जहां 'सिर तन से जुदा (Sir Tan Se Juda)...' के नारे लगे...तो वहीं धार के गुणावद गांव में मुस्लिम कव्वालों ने गीता के श्लोक (Shlok) और देशभक्ति के गीत गाकर सबका ध्यान खींचा.....दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं... खंडवा का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस (Police) ने 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है...वहीं धार का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है...फिलहाल पुलिस खंडवा के विवादित वीडियो की जांच कर रही है...