Damoh. सरकार के द्वारा भले ही स्वच्छता अभियान के तहत घर.घर शौचालय बनाने के लिए अभियान चलाया गया होए लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी शौचालय ना होने के कारण लोग खुले में शौच करने जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक इसी तरह का घटनाक्रम सामने आया जहां शौच के लिए गई देवरानी- जेठानी की करंट लगने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया और घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
यह है मामला
जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटिया निवासी केसर पति गजराज लोधी उम्र 40 वर्ष अपनी जेठानी जसोदा पति भंजन सिंह 45 वर्ष के साथ आज सुबह शौच के लिए खेत में गई थी। वहां से वापस आते समय दोनों को खेत से निकली डोरी में कट होने के चलते करंट लग गया और वह बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन मौके पर पहंचे और दोनों को इलाज के लिए हटा अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगने के बाद हटा पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर बारिश के मौसम में खेत में करंट लापरवाही पूर्वक फैला या किसी ने जानबूझकर करंट फैला कर रखा था।