DEHLI: गाड़ी में नए डिजाइन के लगाना होंगे टायर, विदेशों से आने वाले घटिया टायरों पर लगेगी रोक

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
 DEHLI: गाड़ी में नए डिजाइन के लगाना होंगे टायर, विदेशों से आने वाले घटिया टायरों पर लगेगी रोक

DEHLI: रोजाना(daily) देश(country) में सैकड़ों सड़क हादसे(road accident) होते हैं....इन हादसों में हजारों लोगों(People) की जान जाती है...इन हादसों(accident) के लिए कहीं न कहीं गाड़ी के टायर(tyre) की भूमिका भी अहम होती है....इन्हे रोकने के लिए सरकार(government) ने मोटर व्हीकल एक्ट(Motor Vehicle Act) में बदलाव किये है...इन बदलावों में सबसे बड़ा बदलाव टायर(tyre) और उनकी डिजाइन को लेकर किया गया है...इससे पहले सरकार ने कार में एयरबैग को कंपलसरी किया था...अब इसमें भी एयरबैग की संख्या बढ़ाने का भी सुझाव दिया गया है...तो आइये जानते है सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में क्या क्या बदलाव किये हैं...