UJJAIN: बैरिकेड्स तोड़ महाकाल मंदिर में घुसे BJP सांसद तेजस्वी सूर्या, कर्मचारियों से भिड़े युवा मोर्चा कार्यकर्ता, वीडियो वायरल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
UJJAIN: बैरिकेड्स तोड़ महाकाल मंदिर में घुसे BJP सांसद तेजस्वी सूर्या, कर्मचारियों से भिड़े युवा मोर्चा कार्यकर्ता, वीडियो वायरल

नासिर बेलिम रंगरेज, UJJAIN. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of BJP Yuva Morcha) तेजस्वी सूर्या (Tejashwi Surya) की मौजूदगी में आज यानी 10 अगस्त को महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में जमकर हुड़दंग मचाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ दर्शन करने बड़ी तादाद में पहुंचे मोर्चा कार्यकर्ता पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए गर्भगृह में चले गए। हंगामा उस समय काफी बढ़ गया जब मोर्चा कार्यकर्ता सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए। इस दौरान मंदिर प्रशासन के स्टाफ से धक्का मुक्की करते हुए युवा मोर्चा कार्यकर्ता बेरिकेटिंग को भी तोड़कर नंदी हॉल में भी पहुंच गए।




— TheSootr (@TheSootr) August 10, 2022



यह है पूरा मामला



सांसद तेजस्वी सूर्या दर्शन करने के लिए गर्भगृह के पास गए तो उनके साथ कुछ अन्य पदाधिकारी भी अंदर चले गए। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों को सुरक्षाकर्मियों ने नंदी हॉल तक जाने से रोक दिया। इस बात से नाराज होकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और बैरिकेटिंग हटाते हुए जबरदस्ती अंदर प्रवेश कर गए। सुरक्षा गार्ड ने कार्यकर्ताओं को रोका तो उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई। मंदिर की व्यवस्थाएं एक बार फिर तार-तार होती नजर आ रही है। मंदिर प्रशासन व्यवस्थाओं को संभालने में नाकाम साबित हो रहा है। ये घटना करीब सुबह 10:30 बजे की है। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।




— Makarand Kale (@makarandkale) August 10, 2022



 


Tejashwi Surya Yuva Morcha worker National President of BJP Yuva Morcha वीडियो वायरल Ujjain महाकाल मंदिर तेजस्वी सूर्या video viral युवा मोर्चा के कार्यकर्ता mahakal mandir बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष