UJJAIN: री-टोटलिंग में भी जीती बीजेपी, उज्जैन के महापौर होंगे मुकेश टटवाल; कांग्रेस उम्मीदवार को 736 से हराया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
UJJAIN: री-टोटलिंग में भी जीती बीजेपी, उज्जैन के महापौर होंगे मुकेश टटवाल; कांग्रेस उम्मीदवार को 736 से हराया

UJJAIN. उज्जैन में मतगणना के दौरान महापौर पद के लिए बीजेपी के मुकेश टटवाल और कांग्रेस के महेश परमार के बीच कांटे का मुकाबला रहा। मुकेश टटवाल ने 736 वोट से जीत दर्ज की। मुकेश टटवाल की जीत के बाद कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने रीटोटलिंग के आदेश दिए थे। उज्जैन में कुछ 54 वार्ड हैं। बीजेपी ने 37 वार्ड जीत लिए हैं और कांग्रेस ने भी 17 वार्डों पर जीत का सहरा सजा लिया है। मतगणना के दौरान कक्ष में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में विवाद हो गया।



उज्जैन

उज्जैन



उज्जैन



उज्जैन



उज्जैन



उज्जैन



उज्जैन


BJP महापौर बीजेपी कांग्रेस mayor CONGRESS महेश परमार Ujjain मुकेश टटवाल Mahesh Parmar Mukesh Tatwal