New Update
/sootr/media/post_banners/e49859a0e790234aecf82f47cd264b184e61aeeaaa80733e89ff741ad1a51528.jpeg)
UJJAIN. उज्जैन में मतगणना के दौरान महापौर पद के लिए बीजेपी के मुकेश टटवाल और कांग्रेस के महेश परमार के बीच कांटे का मुकाबला रहा। मुकेश टटवाल ने 736 वोट से जीत दर्ज की। मुकेश टटवाल की जीत के बाद कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने रीटोटलिंग के आदेश दिए थे। उज्जैन में कुछ 54 वार्ड हैं। बीजेपी ने 37 वार्ड जीत लिए हैं और कांग्रेस ने भी 17 वार्डों पर जीत का सहरा सजा लिया है। मतगणना के दौरान कक्ष में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में विवाद हो गया।