UJJAIN:व्यापारी को किडनैप करके किडनैपर्स भागने लगे, पुलिस ने रोका तो अपहरणकर्ताओं ने गोली चलाई, 50 लाख की मांगी थी फिरौती

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
UJJAIN:व्यापारी को किडनैप करके किडनैपर्स भागने लगे, पुलिस ने रोका तो अपहरणकर्ताओं ने गोली चलाई, 50 लाख की मांगी थी फिरौती

नासिर बेलिम रंगरेज, UJJAIN. उज्जैन जिले के नागदा (Nagda) के कपड़ा व्यापारी (Textile Trader) का तीन बदमाशों ने अपहरण (kidnapping) कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित के परिजनों से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिजन ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिस पर पुलिस ने आरोपितों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें नागदा और खाचरौद (Khachrod) के बीच ग्राम घुड़ावन में घेर लिया। यहां अपहरणकर्ताओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और व्यापारी को छुड़वा लिया। व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।



यह है पूरा मामला 



जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यापारी दिलीप पोरवाल (Dilip Porwal) रोजाना की तरह सुबह रेलवे कॉलोनी स्थित भोलेनाथ के मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था। इसी दौरान गुलफाम (Gulfam) नाम के बदमाश ने अपने साथी समद (Samad) और इमरान (Imran) के साथ मिलकर दिलीप का अपहरण कर लिया। तीनों बदमाश व्यापारी को कार में बैठाकर पहले खाचरौद ले गए थे। वहां से व्यापारी के घरवालों को फोन कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। घरवालों ने इसकी जानकारी टीआई श्यामचंद्र शर्मा (TI Shyamchandra Sharma) को दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर अपराधियों के नागदा-खाचरौद रोड़ पर होने के बारे में पता लगाया।  



पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया



कपड़ा व्यापारी को नागदा-खाचरौद मार्ग से छुड़ा लिया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। जिनके नाम गुलफाम, इमरान और समद है। बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि गुलफाम सालों से सक्रिय बदमाश है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, हफ्ता वसूली सहित अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं।


उज्जैन kidnapping अपहरण Nagda cloth merchant Khachrod Dilip Porwal Gulfam Samad Imran TI Shyamchandra Sharma नागदा कपड़ा व्यापारी खाचरौद दिलीप पोरवाल गुलफाम समद इमरान टीआई श्यामचंद्र शर्मा