/sootr/media/post_banners/6888c21ddb50f6e8a50359802063ff6456938825509b3eed3ab3f9d7ca75fe1d.jpeg)
UMARIYA. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले में 9 जुलाई को एक चोर (Chor) रात को चोरी करने ऑफिस में घुसा, पर फंस गया। 10 जुलाई को जब कर्मचारी ने ऑफिस खोला तो चोर ने बाहर निकालने की गुहार लगाई, लेकिन कर्मचारी ने पुलिस बुला ली। पुलिस उसे पकड़कर ले गई और उससे पूछताछ कर रही है। ये मामला जिले के नौरोजाबाद (Naurozabad) की रेलवे कोल साइडिंग का है। आरोपी का नाम संदीप उर्फ चिंटू प्रजापति (Sandeep Prajapati) है।
300
#UMARIYA: मप्र के #उमरिया जिले में 9 जुलाई को एक चोर रात को चोरी करने ऑफिस में घुसा, पर फंस गया। 10 जुलाई को जब कर्मचारी ने ऑफिस खोला तो चोर ने बाहर निकालने की गुहार लगाई,लेकिन कर्मचारी ने पुलिस बुला ली। @Umaria_SP @anandpandey72 @harishdivekar1 #Umariyanews #ViralVideo #TheSootr pic.twitter.com/LocaodFls4
— TheSootr (@TheSootr) July 11, 2022
यह है पूरा मामला
यहां देर रात एक चोर चोरी के इरादे से ऑफिस (theft in office) में घुसा था। उसे चोरी की। चोर ने इसके बाद दीवार में एसी लगाने के लिए बनी खाली जगह से निकलने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार चोर ने नशा कर रखा था। इसलिए वह देख नहीं पाया कि होल में जाली लगी है। आरोपी एसी की सुरक्षा के लिए बने पिंजरे (जाली ) में फंस गया। उसने पिंजरे से बाहर निकलने के लिए कई बार प्रयास किए। लेकिन निकल नहीं सका। चोर ने पिंजरे में ही रात गुजारी।
चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑफिस के कर्मचारी रोज की तरह ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने चोर को एसी के पिंजरे में फंसा देखा। चोर कर्मचारियों से बाहर निकालने की गुहार लगा रहा था। कर्मचारियों ने चोर को निकालने की जगह पुलिस को सूचना दी। नौरोजाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पिंजरे में फंसे चोर ने यहीं अपना गुनाह कबूल किया। इसके बाद कर्मचारियों ने चोर को पिंजरे से निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।