चाइल्ड राइट्स: बच्चों के खिलाफ हिंसा, वैक्सीनेशन की जागरूकता के लिए आगे आया यूथ

author-image
एडिट
New Update
चाइल्ड राइट्स: बच्चों के खिलाफ हिंसा, वैक्सीनेशन की जागरूकता के लिए आगे आया यूथ

भोपाल. राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी और यूनिसेफ ने मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रोग्राम में टीनएजर और यूथ क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखी, इसके अलावा उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। कार्यक्रम का मकसद बच्चों और युवाओं को एक ऐसा मंच देना था, जहां वे चाइल्ड राइट्स से जुड़े अपने विचारों के लिए कम्युनिकेशन कर सकें, और अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचा पाए। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 25 जिलों के करीब 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 



कई अहम मुद्दों पर संवाद हुआ: कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी के सदस्य रघुराज सिंह ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बैठक में बाल संरक्षण और कोरोना पर सेशन होगा, क्योंकि ये दोनों वर्तमान संदर्भ में महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि हम युवा दिवस समारोह के हिस्से के रूप में युवाओं से सुनना चाहते हैं और विशेष रूप से बाल संरक्षण, शिक्षा और कोरोना पर युवाओं को जानकारी देने के लिए हमारे पास विशेषज्ञ हैं। युवाओं ने बच्चों के खिलाफ हिंसा, बच्चों के साथ हो रहे भेदभाव, साइबर सुरक्षा की चुनौतियों और ऑनलाइन शिक्षा के मुद्दों एवं उन मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों पर भी बात की जिनका उन्होंने कोविड के दौरान सामना किया था।



एक्सपर्ट्स ने दिए सुझाव: यूनिसेफ के संचार विशेषज्ञ अनिल गुलाटी ने बताया कि युवाओं को बच्चों के लिए बदलाव लाने और बच्चों के खिलाफ हिंसा को ना कहने के लिए रचनात्मक रूप से अपनी ऊर्जा का उपयोग करना होगा। यूनिसेफ मध्यप्रदेश के बाल संरक्षण विशेषज्ञ, लोलिचेन पी जोसेफ ने बाल संरक्षण विषय पर बोलते हुए कहा कि बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करना एक बहु-हितधारक एजेंडा है।



कोरोना के विषय पर डॉ रवींद्र बागल, स्वास्थ्य अधिकारी, यूनिसेफ मध्यप्रदेश  ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना को लेकर किसी तरह की फेक जानकारी को साझा नहीं करें, कोरोना और ओमिक्रॉन से संबंधित किसी भी समाचार या जानकारी को फैलाने से पहले फैक्ट की जांच जरूर कर लेनी चाहिए। राघवेंद्र शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, शिवपुरी ने बच्चों की सुरक्षा पर सरकार की विभिन्न योजनाओं पर बात की। जूम मीटिंग का संचालन चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी के अनुराग ने किया। बैठक का समापन युवाओं से बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने और कोविड टीकाकरण और कोरोना के दौरान उपयुक्त व्यवहारों को लागू करने पर राज्य के प्रयासों का समर्थन करने का आह्वान के साथ हुआ।


Corona unicef Vaccination Yuva diwas child proctection mp unicef unicef child proctection