उज्जैन: 104 साल की महिला को लगी कोरोना वैक्सीन, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

author-image
एडिट
New Update
उज्जैन: 104 साल की महिला को लगी कोरोना वैक्सीन, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

उज्जैन. कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर उज्जैन (Ujjain) जिले में महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ऐसे लोगों पर विशेष निगाह रखी जा रही है, जिन्होंने पहला डोज भी नहीं लगवाया है। खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को लेकर प्रशासनिक अमला लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Ujjain Collector Ashish Singh) ने जिले की सबसे बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) को वैक्सीन लगवाया। उज्जैन की में रहने वाली अयोध्या बाई (Ayodhya Bai) पाटीदार की उम्र 104 साल है।

टीकाकरण जरूरी है

गुरुवार को अयोध्या बाई को कोरोना का पहला वैक्सीन डोज लगवाया गया। उनके पोते रितेश पाटीदार 40 साल ने बताया कि उनकी चार पीढ़ियां हो चुकी हैं। अभी भी उनकी दादी अयोध्या भाई स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या बाई का आधार कार्ड नहीं होने की वजह से अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगाया जा सका था। जब इस बात की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह तक पहुंची, तो उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने तुरंत मोबाइल नंबर का सत्यापन करवा कर बुजुर्ग महिला को वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए। इसके बाद क्षेत्र के पूर्व पार्षद राजेश सेठी ने पाटीदार परिवार को वैक्सीन के लिए तैयार किया।

104 वर्षीय अयोध्या बाई ने टीका लगवाया

रितेश पाटीदार ने बताया कि पूर्व में उनकी दादी की तबीयत भी खराब हो गई थी, इसके चलते भी वैक्सीन लग नहीं पाया था। यह माना जा रहा है कि 104 वर्षीय अयोध्या बाई उज्जैन की सबसे बुजुर्ग महिला हैं। इस टीकाकरण को लेकर कई लोगों के मन में अभी भी भ्रांतियां है। इसे दूर करने के लिए अयोध्या बाई पाटीदार को लगाए गए वैक्सीन का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो के साथ यह भी लिखा जा रहा है कि इतनी बुजुर्ग महिला जब वैक्सीन लगवा कर सुरक्षित हो सकती है तो फिर दूसरे लोगों को भी सबक लेनी चाहिए। 

वैक्सीनेशन के महाअभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार उन इलाकों में बैठकें भी ली जा रही हैं, जहां पर वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इसी कड़ी में अल्पसंख्यक बहुल्य इलाकों में सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका सम्मान भी किया। कई क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर शपथ भी दिलाई जा रही है।

इस बीच उज्जैन में बुधवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज शहर में निकला है। अब उज्जैन में सक्रिय कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है। उज्जैन में पिछले 52 दिनों से पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया था लेकिन अचानक एक के बाद एक फिर पॉजिटिव मरीज आने लगे हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Ujjain Ujjain Collector Ashish Singh corona vaccine Elderly Woman Additional World Bank Colony Ayodhya Bai