उज्जैन के अघोरी साधु बमबमनाथ के साथ 21 लाख रूपए की ठगी की वारदात का खुलासा हुआ है। उत्तरप्रदेश के एक युवक ने अमेरिका से दान में एक करोड़ रूपए दिलाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। अघोरी उज्जैन के श्मशान चक्रतीर्थ में रहते हैं। उनके यहां देशभर से लोगों का तांता लगा रहा था। कई भक्त बाबा को विदेशों से दान में रूपए भी देते हैं। इसी का फायदा उठाकर युवक ने अघोरी के साथ ठगी की।
बाबा के मैनेजर ने आरोपी को पैसा दिया
यूपी के गाजियाबाद का शख्स अनुज प्रकाश (27) बाबा बमबमनाथ का भक्त था। उसने बाबा को बताया कि वह अमेरिका की कंपनी में दान करता है। वहां के कुछ लोग आपको एक करोड़ रूपए की दक्षिणा देना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए 21 लाख का पहले टैक्स देना होगा। बाबा ने अपने मैनेजर के जरिए अनुज के खाते में 21 लाख रूपए जमा कराए। जिसे लेकर आरोपी अनुज फरार हो गया।
बाबा ने आरोपी को 11 दिन बंधक बनाया
ठगी के खुलासे के बाद आरोपी उज्जैन गया था। जहां बाबा ने श्मसान में आरोपी को 11 दिन बंधक बनाकर रखा। आरोपी की पत्नी ने इसकी शिकायत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। जिसके बाद आरोपी को बाबा के यहां से छुड़ाया गया।