Ujjain: MP से राज्यसभा सांसद बनीं BJP की कविता पाटीदार, CM-PM की तारीफ कर ये कहा

author-image
Nasir Belim Rangrez
एडिट
New Update
Ujjain: MP से राज्यसभा सांसद बनीं BJP की कविता पाटीदार, CM-PM की तारीफ कर ये कहा

Ujjain. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निर्विरोध राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) बनीं कविता पाटीदार (Kavita Patidar) बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची। उन्होंने महाकाल का आशीर्वाद लिया और कहा कि जो दायित्व पार्टी ने मुझे दिया है, उसे में पूरा करूंगी।



बाबा का आशीर्वाद लिया 



भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद बनने के बाद महाकाल (Baba Mahakal) के दरबार में पहुंची कविता पाटिदार ने महाकाल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की नीतियों से आज आम जनता का भला हो रहा है। आचार संहिता के चलते उन्होंने टिकट लेकर बाबा महाकाल के दर्शन किया और मंदिर प्रबंधन के नियमों का पालन किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने जो कार्य और जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वह पूरी करेंगी।



मालवा में ओबीसी का बड़ा चेहरा



दरअसल, बीजेपी में पहली बार हुआ था, जब किसी महिला को महामंत्री बनाया गया था। अब कविता पाटीदार राज्यसभा भी पहुंची हैं। वह मालवा में ओबीसी का बड़ा चेहरा हैं। सुंदरलाल पटवा की सरकार में मंत्री रहे भेरूलाल पाटीदार की बेटी हैं और इंदौर जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं।


BJP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan बाबा महाकाल Rajya Sabha MP बीजेपी Baba Mahakal Prime Minister Narendra Modi राज्यसभा सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कविता पाटीदार kavita patidar