उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार यानी 26 जुलाई को भगदड़ जैसे हालात बन गए। इसके चलते महिलाओं और बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए। दरअसल, सावन के पहले सोमवार को महाकाल दर्शन करने के लिए कई वीआईपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और उमरिया विधायक मीना सिंह पहुंची थीं। इसके चलते लोगों की भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई। भीड़ ने बैरियर तक हटा दिए और सुरक्षा को दरकिनार कर दिया।
धक्का-मुक्की करते घुसे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर के गेट नंबर 4 से श्रद्धालु सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए धक्का-मुक्की के साथ अंदर घुसने लगे। इससे भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। राहत की बात ये रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया और किसी की जान नहीं गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए तैनात पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की गई।