उज्जैन: वीडियो में दावा- मोहर्रम में पाकिस्तान नहीं, काजी साहब जिंदाबाद के नारे लगे थे

author-image
एडिट
New Update
उज्जैन: वीडियो में दावा- मोहर्रम में पाकिस्तान नहीं, काजी साहब जिंदाबाद के नारे लगे थे

उज्जैन. हाल ही में यहां मोहर्रम (Moharram) के जुलूस में भीड़ के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की बात सामने आई थी। नारेबाजी में 4 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) भी किया गया था। पाकिस्तान जिंदाबाद का वीडियो वायरल भी हुआ था। दिल्ली के कुछ न्यूज चैनलों में भी यही बात दिखाई थी। लेकिन अब इसी वीडियो को आप ध्यान से सुनें तो पाएंगे कि पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं, काजी साहब जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। ये वीडियो ABP न्यूज के सीनियर जर्नलिस्ट ब्रजेश राजपूत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला था।

द सूत्र उज्जैन The Sootr Controversy Slogan मोहर्रम जुलूस Moharram Video shows peoples raise kazi sahab zindabad pakistan zindabad नारे पर विवाद पाकिस्तान जिंदाबाद काजी साहब जिंदाबाद