उज्जैन: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों का विरोध, हिंदू संगठन बोले- इनकी नागरिकता खत्म करो

author-image
एडिट
New Update
उज्जैन: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों का विरोध, हिंदू संगठन बोले- इनकी नागरिकता खत्म करो

उज्जैन में गुरुवार को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हिंदू (hindu) संगठन और संत समुदाय पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी के विरोध में उतर आया है। इस नारेबाजी की घटना के विरोध में शनिवार को हिंदूवादी संगठनों और संत समुदाय ने शहर (ujjain) भर में प्रदर्शन किया।

नारे लगाने वालों का पुतला फूंका

शहर के टावर चौक (tawor chowk) पर संत अवधेशपुरी (avdhesh puri) की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और इस घटना का विरोध किया। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लोगों का पुतला फूंका और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।  

महाकाल की नगरी को कलंकित किया- अवधेशपुरी

दबंग हिंदू सेना (dabang hindu sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत अवधेशपुरी ने नारेबारी करने वाले लोगों की नागरिकता (citizenship) खत्म करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह लोग दीमक है। जिस देश में रहते हैं। उस देश के खिलाफ साजिश रचते हैं। इन लोगों ने नारेबाजी करके महाकाल की नगरी को कलंकित किया है। ऐसे लोगों पर रासुका की कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर काजी के सामने यह घटना हुई है। इसलिए उन पर भी रासुका की कार्रवाई होनी चाहिए। 

द सूत्र Ujjain The Sootr protest हिन्दू संगठन नारेबाजी मोहर्रम विरोध प्रदर्शन The sootr news The Sutra News the sootrnews pakistani slogan hindu sangthan virodh virodh pradarshan mohrram tawor chowk टावर चौक