Ujjain. उज्जैन की चिमनगंज मंडी थाना (Chimanganj Mandi Police Station) पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डकैती (Dacoity) की योजना बना रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विजय, सचिन, ऋतुराज और विक्की बताए जा रहे हैं। पुलिस ने 13 जून को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज (RD Gardi Medical College) के पास बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) के एटीएम पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाली गैंग को उज्जैन पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा, आरोपियों का मंगल नगर क्षेत्र में निकाला जुलूस |@CommissionerUJN @sachinatulkar @PoliceUjjain @Cybercellindia #gang #daikaiti #ujaaingang pic.twitter.com/emD1p2WJKl
— TheSootr (@TheSootr) June 13, 2022
आरोपियों से ये सामान जब्त हुआ
आरोपियों के पास से मिर्च पावडर, चाकू और खिलौने की नकली पिस्टल जब्त हुई है। वहीं आरोपियों का मंगल नगर और बापू नगर क्षेत्र में जुलूस भी निकाला गया। यहां बता दें कि इस गैंग के 5 सदस्य अभी भी फरार हैं। खास बात यह है कि ये वही गैंग है, जो सोशल मीडिया पर धमकी भरे वीडियो अपलोड कर लोगों को डरा रहे थे।