New Update
/sootr/media/post_banners/c9d85e9008f89ee27795e7e639baa7c18a9f0453accb5432d90315a542917796.jpg)
तू-तड़ाक का ये वीडियो उज्जैन का है..और ये तू-तू, मैं-मैं एसडीएम और पूर्व विधायक के बीच में हो रही है...दरअसल एसडीएम निधि सिंह पानी निकासी में आ रही बाधा को हटाने के लिए पहुंची थी...इसी दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई भी समर्थकों के साथ पहुंच गए...इसी दौरान दोनो में किसी बात को लेकर बहस हो गई..बहस के दौरान एसडीएम ने पूर्व विधायक को जमकर लताड़ लगाई।