/sootr/media/post_banners/fda638bbf6e9d5ec97f8b9c7343bbffc79f8666f2c5173e066150fa3214cdb35.jpeg)
UJJAIN. उज्जैन के मेयर मुकेश टटवाल का फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वे महाकाल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। पोज भी ऐसा कि मंदिर की मर्यादा तार-तार हो जाए। मेयर साहब बाबा महाकाल के साथ तस्वीर खिंचवाते समय सारी मर्यादाएं भूल गए और शिवलिंग की जलहरि (जरारू) पर ही पसर गए। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि मुकेश टटवाल ने अपने हाथ को सहारा देने के लिए जलहरि पर फूलों की गठरी को बकायदा तकिए की तरह रखा है। दोनों पैर ऐसे फैलाए हैं जैसे आराम कुर्सी पर बैठा जाता है। उनके पीछे कंधे को सहारा देते हुए महाकाल मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि रमन त्रिवेदी नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर भी मुस्कुराहट हैं।
तुम्हारी हैसियत नही है कि राजाओं के राजा महाकाल के दरबार मे इस तरह से बैठो,
फरेब से पाई उज्जैज महापौर की कुर्सी का इतना अभिमान ?
बाबा का रौद्र रूप तुम्हारे इस अहंकार को मिट्टी में मिला देगा महापौर जी ।#BabaMahakal pic.twitter.com/r060Ky168l
— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) September 10, 2022
सोशल मीडिया से फोटो हटाई
मुकेश टटवाल ने शुक्रवार यानी 9 सितंबर को महाकाल मंदिर के दर्शन किए थे और उन्होंने खुद अपने फेसबुक पेज पर ये फोटो पोस्ट कर लिखा कि बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सोशल मीडिया पर जैसे ही तस्वीर पोस्ट की, वैसे ही इस पर लोगों के कमेंट्स आना शुरू हुए... मुकेश टटवाल ने तत्काल इस फोटो को हटा दिया और अब उनके फेसबुक पेज पर महाकाल मंदिर के सामान्य दर्शन करने वाले फोटो नजर आ रहे हैं।
width="500" height="690" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share">
मुकेश टटवाल के पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया
मुकेश टटवाल का ये फोटो वायरल हो गया और इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स किए। किसी ने लिखा-
- अगली बार से दो तकिए भी ले आएं तो ज्यादा बेहतर होगा।
हालांकि जब इस फोटो पर बवाल मचा तो मुकेश टटवाल ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जलहारी पर हाथ रखकर फोटो नहीं खिंचवाया।
बीजेपी अपनी पार्टी के मेयर की इस हरकत पर चुप है। जबकि पिछले साल अक्टूबर में जब एक महिला ने महाकाल मंदिर में डांस किया था और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उसके बाद महिला पर एफआईआर दर्ज की गई थी।
मेयर पर होगी कार्रवाई?
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बयान दिया था कि मप्र के धार्मिक स्थलों पर ऐसी हरकतें मान्य नहीं है। नरोत्तम मिश्रा ने ये भी कहा था कि यदि आगे से ऐसा कोई मामला सामने आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब सवाल यही पूछे जा रहे हैं कि क्या उज्जैन के मेयर पर महाकाल मंदिर प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई करेगा ?
फ़र्ज़ी तरीक़े से चुनाव जीते..अब आस्था के प्रति भी फ़र्ज़ीवाड़ा और अशोभनीय व्यवहार उजागर..यह है धर्म के ठेकेदारों का वास्तविक चरित्र…बाबा महाकालेश्वर के समक्ष आदर की बजाय आराम की मुद्रा में उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल!!
हिंदुत्व के फर्जी ठेकेदारों, बताइए राजाधिराज हैं?? pic.twitter.com/3aZL5jia0H
— KK Mishra (@KKMishraINC) September 10, 2022