महाकाल के दरबार में उज्जैन मेयर का बेढंगा बर्ताव, मंदिर की गरिमा से किया खिलवाड़, बोले- नहीं किया अपमान

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
महाकाल के दरबार में उज्जैन मेयर का बेढंगा बर्ताव, मंदिर की गरिमा से किया खिलवाड़, बोले- नहीं किया अपमान

UJJAIN. उज्जैन के मेयर मुकेश टटवाल का फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वे महाकाल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। पोज भी ऐसा कि मंदिर की मर्यादा तार-तार हो जाए। मेयर साहब बाबा महाकाल के साथ तस्वीर खिंचवाते समय सारी मर्यादाएं भूल गए और शिवलिंग की जलहरि (जरारू) पर ही पसर गए। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि मुकेश टटवाल ने अपने हाथ को सहारा देने के लिए जलहरि पर फूलों की गठरी को बकायदा तकिए की तरह रखा है। दोनों पैर ऐसे फैलाए हैं जैसे आराम कुर्सी पर बैठा जाता है। उनके पीछे कंधे को सहारा देते हुए महाकाल मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि रमन त्रिवेदी नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर भी मुस्कुराहट हैं।




— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) September 10, 2022



सोशल मीडिया से फोटो हटाई



मुकेश टटवाल ने शुक्रवार यानी 9 सितंबर को महाकाल मंदिर के दर्शन किए थे और उन्होंने खुद अपने फेसबुक पेज पर ये फोटो पोस्ट कर लिखा कि बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सोशल मीडिया पर जैसे ही तस्वीर पोस्ट की, वैसे ही इस पर लोगों के कमेंट्स आना शुरू हुए... मुकेश टटवाल ने तत्काल इस फोटो को हटा दिया और अब उनके फेसबुक पेज पर महाकाल मंदिर के सामान्य दर्शन करने वाले फोटो नजर आ रहे हैं।



width="500" height="690" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share">



मुकेश टटवाल के पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया



मुकेश टटवाल का ये फोटो वायरल हो गया और इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स किए। किसी ने लिखा-




  • अगली बार से दो तकिए भी ले आएं तो ज्यादा बेहतर होगा।


  • सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम अच्छे बर्ताव की उम्मीद जनप्रतिनिधियों से की जाती है।  



  • हालांकि जब इस फोटो पर बवाल मचा तो मुकेश टटवाल ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जलहारी पर हाथ रखकर फोटो नहीं खिंचवाया।





    बीजेपी अपनी पार्टी के मेयर की इस हरकत पर चुप है।  जबकि पिछले साल अक्टूबर में जब एक महिला ने महाकाल मंदिर में डांस किया था और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उसके बाद महिला पर एफआईआर दर्ज की गई थी।




    महाकाल मंदिर में महिला के डांस पर बवाल

    महाकाल मंदिर में महिला के डांस पर बवाल




    मेयर पर होगी कार्रवाई?



     प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बयान दिया था कि मप्र के धार्मिक स्थलों पर ऐसी हरकतें मान्य नहीं है। नरोत्तम मिश्रा ने ये भी कहा था कि यदि आगे से ऐसा कोई मामला सामने आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब सवाल यही पूछे जा रहे हैं कि क्या उज्जैन के मेयर पर महाकाल मंदिर प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई करेगा ?




    — KK Mishra (@KKMishraINC) September 10, 2022




    Mayor photoshoot in Mahakal temple Mukesh Tatwal photo goes viral Ujjain mayor posed for Mahakal temple महाकाल मंदिर में मेयर का फोटोशूट मुकेश टटवाल का फोटो वायरल उज्जैन मेयर ने महाकाल मंदिर में फोटो खिंचवाई