MP: उमा बोलीं- ब्यूरोक्रेसी हमारी चप्पल उठाती है, U टर्न लेकर कहा- मैं तो बचाव कर रही थी

author-image
एडिट
New Update
MP: उमा बोलीं- ब्यूरोक्रेसी हमारी चप्पल उठाती है, U टर्न लेकर कहा- मैं तो बचाव कर रही थी

भोपाल. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहीं उमा भारती (Uma Bharti) लगातार विवादों में हैं। तीन दिन में उनका दूसरा विवादास्पद बयान सामने आया है। उमा ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी (Bureaucracy) कुछ नहीं होती, हमारी चप्पल उठाती है। आपको क्या लगता है, ब्यूरोक्रेसी नेताओं को घुमाती है, ये बेकार बात है। ब्यूरोक्रेसी की औकात क्या है? इसके बाद शाम को उन्होंने अपने बयान पर यू टर्न लेते हुए सफाई दी है। उमा ने ट्वीट कर कहा कि मैं तो ब्यूरोक्रेसी के बचाव में बोल रही थी। सच्चाई यह है की ईमानदार ब्यूरोक्रसी सत्ता में बैठे हुए मजबूत, सच्चे एवं नेक इरादे वाले नेता का साथ देती हैं।

और क्या बोलीं उमा?

ब्यूरोक्रेसी नेता को नहीं घुमाती। हमारी उनसे (ब्यूरोक्रेट्स से) अकेले में बात हो जाती है, फिर ब्यूरोक्रेसी फाइल बनाकर लाती है। सच ये है कि हम ब्यूरोक्रेसी के माध्यम से अपनी राजनीति साधते हैं। मैं मुख्यमंत्री रही, 11 साल केंद्रीय मंत्री रही, हम जानते हैं कि सच क्या है। 

ओबीसी पर कर्नाटक का लिंगायत वाला प्रयोग सही है। सब लोग शिव की उपासना करने लगे और रोटी-बेटी गिनने लगे। वहां सब ओबीसी कहलाए। जातिगत गणना हो जाएगी तो क्या सब सही हो जाएगी। इस फॉर्मेट में आ जाओ- एक देवता, एक पूजा और रोटी-बेटी हो जाएगा तो सब सही हो जाएगा। 

रिजर्वेशन में क्या धरा है। सबकुछ तो प्राइवेट सेक्टर को सौंप दिया है। पार्लियामेंट में 33% का क्या हुआ। हम लोग छोटी-छोटी बात में उलझे रहते हैं। किसी की बेटी ने किसी के लड़के से शादी कर ली, तो कुछ बिगड़ थोड़ी जाता है। ठीक है, जातिगत गणना कर लो, पर कुछ और भी ठीक करना होगा। शरद यादव मेरी बात का समर्थन करते हैं। नीतीश भी समझते हैं।

यू टर्न लेकर उमा ने सफाई दी

उमा भारती ने अपने विवादित बयान पर ट्वीट करके सफाई दी है। उन्होंने लिखा कि 'मैं तो ब्यूरोक्रसी के बचाव में ही बोल रही थी। हम नेताओ में से कुछ सत्ता में बैठे निक्कमे नेता अपने निकम्मेपन से बचने के लिये ब्यूरोक्रसी की आड़ ले लेते हैं की “हम तो बहुत अच्छे हैं लेकिन ब्यूरोक्रसी हमारे अच्छे काम नही होने देती। जबकि सच्चाई यह है की ईमानदार ब्यूरोक्रसी सत्ता में बैठे हुए मजबूत, सच्चे एवं नेक इरादे वाले नेता का साथ देती हैं । यही मेरा अनुभव हैं।' 

18 सितंबर को शराबबंदी पर बोली थीं उमा

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में मंत्री रहीं उमा भारती ने 18 सितंबर को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा कि गंगाजी को गंगासागर छोड़कर आऊंगी। तब तक यहां पर जागरूकता अभियान चलेगा। 15 जनवरी के बाद मध्य प्रदेश में शराबबंदी लागू करवाकर रहूंगी। गंगासागर से यही तय करके आऊंगी। इससे पहले मार्च में भी उमा ने मध्य प्रदेश में शराबबंदी की बात कही थी। उमा ने ट्वीट में ये भी कहा कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी लट्ठ से ही हो सकती है।

Uma Bharti उमा भारती MP The Sootr Former Chief Minister Bureaucrats विवादास्पद बयान ब्यूरोक्रेसी Another controversial statement toe shoes तीन दिन में दूसरा बयान मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री बिगड़े बोल चप्पल उठाती है