New Update
/sootr/media/post_banners/38f77b6d21699d7b2eea7b665f9b38ccd7c9c116c910a7d48839e1d7b61e81bf.jpg)
उमा भारती किस शिद्दत से एमपी में वापसी करना चाहती हैं. इससे कोई अनजान नहीं है. प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने हैं. उमा भारती के इरादे साफ नजर आते हैं कि वो यहां से दोबारा चुनाव लड़ने का मौका मिला तो छोड़ेंगी नहीं. कोशिश ये भी हो सकती है कि अपने कुछ करीबियों को भी विधानसभा चुनाव का टिकिट दिलवा सकें. इस कोशिश में उमा भारती शराब बंदी के मुद्दे को जब मौका मिला तब हवा देती रहीं. लेकिन उनकी कोशिश को न कभी आलाकमान का साथ मिला और न ही कभी शिवराज सिंह चौहान ने तवज्जो दी. उल्ट कभी आलाकमान तो कभी संघ से फटकार मिलने की खबरें जरूर मिलती रहीं. लेकिन अब लगता है उमा भारती की झोली में खुद ही मुद्दा आकर गिर गया है.
#PritamLodhiControversy #PressConferenceOfFormerChiefMinisterUmaBharti #UmaBhartiEntryInMP #NewsStrike #HarishDivekar
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us