न्यूज स्ट्राइक: उमा भारती के शराब बंदी अभियान से, बीजेपी को नुकसान कम फायदा ज्यादा !

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
न्यूज स्ट्राइक:  उमा भारती के शराब बंदी अभियान से, बीजेपी को नुकसान कम फायदा ज्यादा !

उमा भारती एक बार फिर स्थानीय अखबारों और समाचारों की सुर्खियों में हैं. पहले एक गंभीर इल्जाम लगाया. और चंद ही घंटे बाद आदत के मुताबिक बयान से पलट गईं. उमा भारती ने बयान दिया था तो ये उम्मीद की ही जा सकती थी कि वो कभी भी यू-टर्न ले लेंगी. सो, ले भी लिया. ये वही उमा भारती हैं जो चंद रोज पहले शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच पर नजर आईं थीं. जिस मुद्दे पर दोनों एक साथ आए थे. अब उमा भारती उसी मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान की नाक में दम करने की तैयारी में है. पर, क्या वाकई, वो शिवराज की मुश्किल बढ़ा रही हैं या बीजेपी की राह आसान कर रही हैं.
#2023AssemblyElections #UmaBhartiDeaddictionCampaignNews #MPBJP #ShivrajSarkar #NewsStrike #HarishDivekar  

Advertisment