Bhopal: उमा भारती ने सड़क पर लगाई नशामुक्ति चौपाल, बोलीं- 'भय बिन होय न प्रीत'

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
Bhopal: उमा भारती ने सड़क पर लगाई नशामुक्ति चौपाल, बोलीं- 'भय बिन होय न प्रीत'

Bhopal. उमा भारती (uma bharti) नशाबंदी (Drug Abuse) के पक्ष में अभियान चला रही हैं। 7 जून को भोपाल (Bhopal) से होशंगाबाद रोड के पास उमा भारती ने नशामुक्त समाज (drug free society) के समर्थन में लोगों से बात की। इस दौरान उन्होंने नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर चर्चा की। बीते लंबे समय से वे मध्यप्रदेश में शराबबंदी करने के पक्ष में मिशन चला रही हैं। उन्होंने इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात की थी। उमा भारती ने सुंदरकांड की चौपाई का उदाहरण दिया 'विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीत। बोले राम सकोप तब, भय बिन होय न प्रीत।'




— Sangeeta Sharma (@SangeetaCongres) June 7, 2022



उमा पर कांग्रेस ने कसा तंज



पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर लगातार मुखर रही हैं। वे आज लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। उन्होंने आशिमा मॉल के पास मौजूद शराब की दुकान और अहाते के पास अपनी चौपाल लगाई और लोगों को बताया कि उन्होंने अपनी बात दिल्ली तक पहुंचा दी थी। तय हुआ था कि अहाते नहीं खोले जाएंगे लेकिन समस्या जस की तस है। उन्होंने कहा कि साफ दिख रहा है कि शराब और शराबियों की संख्या बढ़ती जा रही है। उमा भारती के भय बिन होय न प्रीत बयान को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस की प्रवक्ता संगीता शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है '16 साल के मुख्यमंत्री को सीधी धमकी। क्या दीदी के खिलाफ FIR का साहस जुटा पाओगे मामाजी!'




— TheSootr (@TheSootr) June 7, 2022



उमा भारती ने दुकान में घुसकर फोड़ीं बोतलें 



पूर्व सीएम उमा भारती भोपाल में मार्च के महीने में एक शराब की दुकान में घुस गईं थीं और पत्थर मारकर शराब की बोतलें तोड़ डालीं थीं। उन्होंने इसका वीडियो खुद सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा थी कि भोपाल के बरखेड़ा पठानी आजाद नगर बीएचईएल में मजदूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की लाइन लगी हुई है। ये दुकानें लोगों को शराब परोसती हैं। पास में मंदिर हैं, छोटे बच्चों के स्कूल हैं। जब लड़कियां और महिलाएं छतों पर खड़ी होती हैं तो शराबी अश्लील हरकतें करते हैं।


Madhya Pradesh शिवराज सिंह चौहान Uma Bharti SHIVRAJ SINGH CHOUHAN उमा भारती भोपाल Bhopal मध्यप्रेदश Drug addiction drug free society नशाबंदी नशामुक्त समाज