उमा भारती बोलीं- सरकार मैं बनाती हूं, चलाता कोई और है; कहा 2024 का चुनाव लड़ूंगी

author-image
एडिट
New Update
उमा भारती बोलीं- सरकार मैं बनाती हूं, चलाता कोई और है; कहा 2024 का चुनाव लड़ूंगी

छतरपुर. बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती का सीएम कुर्सी छोड़ने का दर्द फिर छलक उठा है। छतरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने कहा कि मैं सरकार बनाती हूं, फिर सरकार कोई और चलाता है! उमा भारती केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में बोल रहीं थी। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र से पलायन रुकेगा। 



उमा ने बताया अपना दर्द: कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने अपने संबोधन में कहा कि मैं सरकार बनाती हूं और फिर कोई और सरकार चलाता है। ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना का शिलान्यास हुआ था तो तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। इसलिए ना कांग्रेस ने उनका नाम लिया और ना बीजेपी ने। अब केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास होगा तो उन्हें प्रोटोकॉल के तहत मंच पर जगह तक नहीं मिलेगी क्योंकि वह न सांसद हैं और ना ही विधायक। 



मुख्यमंत्री पद के लिए ये कहा: बता दें कि उमा भारती को मध्य प्रदेश सीएम की कुर्सी एक साल में ही छोड़नी पड़ी थी और उसके बाद फिर उमा भारती को सीएम बनने का मौका नहीं मिला। दरअसल 2003 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उमा भारती के नेतृत्व में एमपी में चुनाव लड़ा। इसका असर भी दिखा और बीजेपी ने दिग्विजय सिंह की सरकार को उखाड़ते हुए दो तिहाई सीटों पर कब्जा कर लिया। उमा भारती सीएम बनीं लेकिन एक साल बाद ही कर्नाटक के एक पुराने मामले में अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। इसके चलते राजनीतिक दबाव में उमा भारती को सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी। अब एक बार फिर उमा भारती का यह दर्द छलका है।



केन बेतवा लिंक परियोजना लिए ये कहा: उमा भारती ने केन बेतवा लिंक परियोजना की भी तारीफ की और कहा कि इस परियोजना से बुंदेलखंड इलाके से होने वाला लोगों का पलायन रुकेगा। उन्होंने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना से इलाके में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा तो रोजगार के लिए होने वाला पलायन रुक जाएगा। केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत सरकार केन और बेतवा नदी को जोड़ने के काम में जुटी है।



पत्रकारों ने चुनाव लड़ने के ऐलान पर भारती से किए सवाल: भारती ने 2024 के चुनाव का ऐलान किया तो वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। भारती के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद पत्रकारों ने उनसे इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से कभी भी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान नहीं किया गया। उन्होंने 2019 का चुनाव नहीं लड़ने का कहा था। भारती से जब 2024 में कहां से चुनाव लड़ेंगी पूछा गया तो उन्होंने सवाल को टाल दिया। 


Uma Bharti उमा भारती BJP बीजेपी Chief Minister Chhatarpur छतरपुर चुनाव election मुख्यमंत्री Ken-Betwa Link Project केन-बेतवा लिंक परियोजना