New Update
/sootr/media/post_banners/aba73b143274146b3c4b4cc27c562b3cc0c8d43250a8b764684c298822c7412b.jpg)
फायर ब्रांड नेत्री, मुखर वक्ता इन शब्दों से नवाजी गईं उमा भारती ने पहले भी कभी कुछ कहने से गुरेज नहीं किया...लेकिन ये भी अक्सर हुआ है कि उमा भारती ने जब जब कुछ कहा है उनके शब्द कुल्हाड़ी बनकर उनके पैरों पर बरसे हैं और राजनीतिक तरक्की का रास्ता बंद कर चुके हैं. लेकिन अब उमा भारती के पास खोने के लिए कुछ नहीं हैं. इसलिए अब बोलेंगी तो शायद कई बड़े राज खुलेंगे. हो सकता है साथ में सिंहासन भी डोलेंगे....