BHOPAL. अपने बयानों और कार्यप्रणाली के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाली उमा भारती (Uma Bharti) एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उमा भारती (Uma Bharti) शराब दुकान पर भगवा झंडा (saffron flag) देख भड़क गईं। बस फिर क्या था, उमा भारती (Uma Bharti) ने अपना काफिला रुकवाया और शराब दुकान (wine shop) से भगवा झंडा को उतरवाया। उमा भारती ने पुलिस प्रशासन को शराब दुकान (wine shop) संचालक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उमा भारती (Uma Bharti) ने ट्वीट कर शराब दुकान (wine shop) पर भगवा झंडे होने पर दुख जताया। उन्होने ट्वीट कर कहा कि जाम सांवली के हनुमानजी के दर्शन करके वापस लौट रहीं थीं। रास्ते में पीपला नारायणवार से निकलते ही सड़क किनारे भगवा झंडा लगा हुआ दिखाई दिया। जब गाड़ी रुकवाकर देखा तो वह देशी व विदेशी शराब की दुकान थी। उमा ने ट्वीट कर कहा मैं बहुत लज्जित हूं। भगवा झंडा लगाकर शराब दुकान खोल ली है। मैने पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए कहा है
शराब दुकान पर भगवा झंडा देख भड़कीं @umasribharti , शराब दुकान ने भगवा झंडे को उतरवाया, पुलिस-प्रशासन को भी चेताया...उमा भारती ने ट्वीट कर जताया दुख। @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @drnarottammisra #umabharti #sharabdukan #wineshop #bhagwajhanda #thesootr pic.twitter.com/IUhqRrFl5o
— TheSootr (@TheSootr) June 20, 2022
शराब की दुकान के सामने लगाई थी चौपाल
इससे पहले उमा भारती ने राजधानी भोपाल के मिसरोद में स्थित कलारी के सामने चौपाल लगाई थी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अहाते से निकलने वाले शराबियों को गंगाजल भी पिलाया था। उमा भारती ने लोगों को बताया था कि उन्होंने अपनी बात दिल्ली तक पहुंचा दी थी। इसके बाद उन्होंने चौपाई का उदाहरण दिया है। उमा भारती ने लोगों से कहा कि अब पत्थर नहीं मारेंगे, पत्थर मारना तो अपराध है, अब कुछ और मारेंगे।