मध्य प्रदेश में शराबबंदी पर सियासत गरमाने लगी है। एक ओर नई शराब नीति की प्रदेश में घोषणा की गई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उमा भारती को उनकी कही बात याद दिला रही है। इंदौर में इसे लेकर कांग्रेस ने पोस्टरबाजी की है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगाकर सवाल किया है।
उमा भारती के लापता होने के लगे पोस्टर: कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर पूछा है कि 15 जनवरी से एमपी में शराबबंदी को लेकर आंदोलन की बात करने वाली उमा भारती आखिर हैं कहां। शुक्रवार को इंदौर शहर के विभिन्न चौराहों रीगल,राजवाड़ा,छावनी,सिंधी कालोनी पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगाए गए हैं।
उमा भारती जी कहां गायब हैं ?: मध्य प्रदेश में दिग्विजय सरकार को गिराकर भाजपा की सरकार लाने वाली फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने शराब बंदी को लेकर पिछले दिनों सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद अब राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति का ऐलान कर दिया है जिसमें किसी नई दुकान को खोलने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में कांग्रेस ने कहा कि उमा भारती ने प्रदेश में 15 जनवरी से शराबबंदी की मांग को लेकर लट्ठ लेकर आंदोलन करने की घोषणा की थी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. 15 जनवरी बीत गया, पूर्व सीएम ने इस पर चुप्पी साध रखी है, मानो वो कहीं गायब ही हो गई हैं।
नई शराब निति का कांग्रेस कर रही है विरोध: कांग्रेस राज्य सरकार की नई शराब नीति का लगातार विरोध कर रही है। कांग्रेस का आरोप है, कि क्योंकि नई आबकारी नीति के बाद शराब और सस्ती हो जाएगी। घर घर में शराब मिलने लगेगी। उमा भारती ने शराबनीति के विरोध में आवाज उठाई थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने नई शराब नीति पर मौहर लगा दी है। लगता है,उमा भारती केवल घोषणा वीर और वो शायद मुख्यमंत्री और शराब माफियाओं से डर चुकी है।