आज भोपाल पहुंचेगी मध्यप्रदेश के बेरोजगारों की भर्ती यात्रा, पीएम मोदी का गुजरात दौरा; जानिए बड़ी खबरें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
आज भोपाल पहुंचेगी मध्यप्रदेश के बेरोजगारों की भर्ती यात्रा, पीएम मोदी का गुजरात दौरा; जानिए बड़ी खबरें

BHOPAL. सैर भी..खबर भी.. आप सुन रहे हैं द सूत्र पॉडकास्ट। आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर रहेगी हमारी नजर।





पीएम मोदी का गुजरात दौरा



पीएम नरेंद्र मोदी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे। वो यहां 14 हजार 500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोढेरा को भारत का पहला ट्वेंटी फोर सेवन सौर ऊर्जा संचालित गांव भी घोषित करेंगे।



शिवसेना पर अधिकार का मामले ने तूल पकड़ा



महाराष्ट्र में शिवसेना पर अधिकार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद हाल ही में उद्धव ठाकरे गुट ने याचिका दायर की है। उद्धव ठाकरे गुट ने सूबे के सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा। ठाकरे गुट ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम शिंदे ने पूरी प्रक्रिया को शॉर्ट-सर्किट किया है। साथ ही कहा कि अंधेरी उपचुनाव का इस्तेमाल चुनाव चिन्ह मुद्दे पर तेजी से फैसले के लिए दबाव बनाने की आड़ में किया जा रहा है। दरअसल, एकनाथ शिंदे गुट ने अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव से पहले शिवसेना के चुनाव चिह्न 'धनुष और तीर' पर दावा किया है। इसके लिए शिंदे गुट ने हाल ही में चुनाव आयोग से मांग की कि शिवसेना का चुनाव चिह्न धनुष और बाण उन्हें आवंटित किया जाए।



12 अक्टूबर को होगी प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह 2022 की नीलामी



प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह 2022 की नीलामी की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। स्मृति चिन्हों की यह नीलामी अब 12 अक्टूबर को होगी। PM नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है। संस्कृति मंत्रालय के एक ट्वीट का जवाब देते हुए PM ने ट्वीट किया कि यह उन कई विशेष उपहारों में से हैं, जो मुझे वर्षों से मिले हैं। लोगों की इच्छाओं का सम्मान करते हुए, स्मृति चिन्हों की नीलामी को 12 तारीख तक बढ़ा दिया गया है।



भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करेंगे MP के बेरोजगार



2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती से इंदौर से शुरू हुई बेरोजगार युवाओं की पैदल भर्ती यात्रा 9 अक्टूबर को भोपाल पहुंच रही है। लंबे समय से अटकी पड़ी नौकरी और सभी विभागों में भर्तियों की मांग लेकर बेरोजगार युवा आज सीएम हाउस का घेराव करने वाले हैं। रैली में शामिल युवाओं का कहना है कि मध्यप्रदेश में करीब 5 वर्षों से सब इंस्पेक्टर, पटवारी आदि की भर्तियां नहीं निकल रही हैं। इससे युवाओं में निराशा है और प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। सभी युवा भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करेंगे सभी विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।



संगठन की कसावट में जुटे कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल



कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल संगठन की कसावट में जुट गए हैं। मिशन 2023 में जीत की रणनीति के साथ अग्रवाल कार्यकर्ताओं को सक्रिय और सीनियरों की मान-मनौव्वल में जुट गए हैं। वे प्रदेश दौरे के दौरान पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के घर जा रहे हैं। अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए भी नई रणनीति तैयार की है। अग्रवाल अपनी नई रणनीति के तहत लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। जयप्रकाश अग्रवाल 9 से 12 अक्टूबर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। 9 तारीख को वे देवास में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। 10 अक्टूबर को वे कांग्रेस नेताओं के घर-घर जाकर मुलाकात कर संगठन की मजबूती के लिए बात करेंगे। 11 अक्टूबर को वे भोपाल आएंगे दिन भर संगठन नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। 12 अक्टूबर को भोपाल में होने वाले प्रदेश स्तरीय निकाय सम्मेलन में भाग लेंगे।



टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल



टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से पहले हुए ट्रेनिंग सत्र के दौरान दीपक चाहर का टखना मुड़ गया था, जिसके चलते ही वह पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे। दीपक चाहर को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बतौर स्टैंड बाय चुना गया था। दीपक की चोट भारत के लिए चिंता का सबब है। पहले ही जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी चोटिल होने के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए दीपक चाहर भी दावेदारों में शामिल हैं लेकिन अब उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना अधूरा रह सकता है। 

 


News update today news latest news big event big news आज की खबरें बड़ी खबरें ताजा खबरें