भोपाल. मध्यप्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने स्वयं का रोजगार शुरू करने वालों के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शुरू की है। कोरोना से बने हालातों के कारण दो साल से ऐसी योजनाएं बंद थी।
इस योजना का फायदा: इस स्कीम के तहत तीन कैटेगरी में आवेदकों को 1 लाख से ₹50 लाख तक का लोन मिल सकेगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र इसकी नोडल एजेंसी है।
सीएम शिवराज बाटेंगे लोन के चेक: 25 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेरोजगार युवाओं को लोन के चेक बांटेगे। सिर्फ मप्र के मूल निवासियों को ही मिलेगा फायदा। योजना के तहत यह फायदा है कि बैंक लोन पर 3% प्रतिवर्ष ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी। आवेदक पोर्टल samast.mponline.gov.in पर एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ये हैं तीन कैटेगरी: यह लोन तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा। पहली कैटेगरी मैन्युफैक्चरिंग में ₹1 लाख से ₹50 लाख तक लोन, सर्विस कैटेगरी में - ₹1 लाख से 25 लाख तक, और खुदरा व्यापार- ₹1 लाख से ₹25 लाख तक का लोन दिया जाएगा। इस पोर्टल पर सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा।
किसे मिलेगा लोन: लोन के लिए आवेदन करने वाला आवेदक मप्र का मूल निवासी होना चाहिए। कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होना चाहिए। साथ ही परिवार की आय सालाना ₹12 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदक किसी बैंक या वित्तीय संस्था में डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।