ग्वालियर .केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की भारत बचाओ यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने इसे परिवार बचाओ यात्रा करार दिया। शनिवार को देर रात ग्वालियर पहुंचे तोमर ने मीडिया द्वारा राहुल गांधी की भारत बचाओ यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर मुस्कराते हुए तंज कसा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यहाँ दरअसल भारत बचाओ यात्रा नहीं है बल्कि अपना परिवार बचाओ यात्रा है।
कूनो आ जायेगा विश्व के पटल पर
ग्वालियर पहुंचे तोमर ने कहा कि ग्वालियर - चंबल अंचल में कूनो अभ्यारण इतिहास रचने जा रहा है यहां खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर कूनो पालपुर अभ्यारण में अफ्रीकी चीतों को बसाने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए वन मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि
17 तारीख को सेंचुरी का लोकार्पण करने खुद प्रधानमंत्री आ रहे हैं,इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादवभी मौजूद रहेंगे।
सारी तैयारियां चल रही है
केंद्रीय कृषिमंत्री तोमर जो कि मुरैना और श्योपुर जिले के सांसद भी है ने बताया कि पूरी सरकार और प्रशासनिक अमला इस आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है क्योंकि इसके साथ ही कूनो पालपुर न केवल देश बल्कि दुनिया के पटल पर स्थापित हो जाएगा इसलिए सबकी निगाहें भी इस पर हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ,राज्य के वन मंत्री तैयारियों का जायजा लेने के लिए श्योपुर पहुँच रहे है। तोमर भी इस मौके पर श्योपुर पहुंचेंगे .