INDORE: इंदौर को आज मिलेगी सड़कों और फ्लाय ओवर की सौगात, केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे 2300 करोड़ की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
INDORE: इंदौर को आज मिलेगी सड़कों और फ्लाय ओवर की सौगात, केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे 2300 करोड़ की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास

Indore. मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर को अनेक सौगात मिलने जा रही है।  सोमवार 1 अगस्त को अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास होने जा रहा है। इसके दौरान बड़ी संख्या में राजनेताओं की मौजूदगी रहेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई कैबिनेट मंत्री व राजनेता इंदौर में होने वाले आयोजन में शिरकत करेंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी व सीएम इंदौर में 2300 करोड़ रुपए लागत की 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही नितिन गडकरी नाना महाराज तराणेकर के 125 वां जन्मोत्सव प्रोग्राम में शामिल होंगे। दरअसल, मप्र को करीब 2300 करोड़ रुपए लागत की 5 सड़क परियोजना की सौगात मिलने जा रही है। सोमवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 119 किमी लंबी 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण करेंगे। इस प्रोग्राम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्यमंत्री डॉ.वी.के सिंह विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे।



 लगेगा नेताओं का जमावड़ा



इस आयोजन में विभिन्न मंत्रियों के साथ ही शहर के कई राजनेता शामिल होंगे।  यह आयोजन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम शिवराजसिंह चौहान के अलावा मंत्री गोपाल भार्गव, सुरेश धाकड़, तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य विधायक व राजनेता शामिल होंगे। वहीं शाम को बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में नितिन गडकरी  नाना महाराज तराणेकर का 125 वां जन्मोत्सव प्रोग्राम में शामिल होंगे।



इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास



इंदौर शहर में तेजाजी नगर से बलवाडा पर 4 लेन का निर्माण काम, इंदौर राघोगढ़ पर 4 लेन का, राऊ सर्कल के 6 लेन फ्लाईओवर, DPS-राउ सर्कल पर 6 लेन पर सर्विस रोड का पुन: निर्माण और तेजाजी नगर से बलवाड़ा खंड पर मौजूद सड़क का सुदृढ़ीकरण काम शामिल हैं।

 


इंदौर में बिछेगा सड़कों का जाल Union Minister Nitin Gadkari Foundation stone laid for 5 road projects इंदौर न्यूज Indore News Foundation stone of projects laid in Indore इंदौर में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ इंदौर को मिलेगी सौगात इंदौर में बिछेगा फ्लाय ओवर का जाल इंदौर में सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इंदौर को मिलेगी फ्लाय ओवर की सौगात