New Update
/sootr/media/post_banners/f0dc0fc9a572ad52484884befed83cc01d431c5bc4ce8b378efa4e598ae4b9db.jpg)
Bhopal| एक तरफ जहां कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर लगातार हमले कर रही है...तो वहीं इस बार सिंधिया कांग्रेस पर हमलावर दिखाई दिए...एक दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर तंज कसा...सिंधिया ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ना जाने क्यों, जब मैं कांग्रेस में था तब भी कुछ लोगों को खुजली आती थी...आज मैं बीजेपी में हूं तब भी उन्हीं लोगों को खुजली आती है...यह बात सिंधिया ने किसके लिए कही है यह तो नहीं पता लेकिन उन्होंने बड़े नपे-तुले अंदाज में अपनी बात विरोधियों तक जरुर पहुंचा दी....