ग्वालियर. ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में शामिल हुए दो साल पूरे हो चुके है, इस दौरान सिंधिया का अंदाज पूरी तरह से बदल गया है। ग्वालियर में शनिवार को कुछ ऐसा हुआ जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था। सिंधिया परिवार ग्वालियर में महाराज परिवार के तौर पर अपनी पहचान रखता है। आज ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़कों पर झाड़ू लगाते नजर आए। ऐसा पहली बार हुआ है जब सिंधिया परिवार के किसी सदस्य ने सार्वजनिक तौर पर झाड़ू लगाई हो।
स्वच्छता का संदेश दिया: दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर सिंधिया भी अब एक्टिव हो गए हैं। 12 मार्च को सिंधिया ग्वालियर शहर की सड़कों पर झाड़ू लेकर उतरे और अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाया। पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराज बाड़े पर हजारों लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सफाई कर्मियों का सम्मान किया। फिर उसके बाद अपने वार्ड 58 में सफाई करने निकल पड़े। सिंधिया ने अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाया साथ ही लोगों को प्रेरित किया कि वह भी अपने-अपने वार्डों में जाकर सफाई अभियान चलाएं।
ग्वालियर को नंबर-1 बनाना है: ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार ग्वालियर को स्वच्छ बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहे है। उन्होनें इंदौर के स्वच्छता के मॉडल को समझने के लिए ग्वालियर नगर निगम की टीम को भी भेजा था। लेकिन ग्वालियर में निगम की टीम उस तरह का कम नहीं कर पाई जितना सिंधिया को उम्मीद थी। इसलिए अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में स्वच्छता महोत्सव बनाया जा रहा है। स्वच्छता महोत्सव वार्ड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शहर में स्वच्छता का माहौल बनाना है, ताकि शहर के एक-एक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा सके और स्वच्छता में सहभागिता के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सके।