New Update
/sootr/media/post_banners/bef7b17a858243d06564ca178a4b8d539142ec9c646bbb2a8983a265291d0e6a.jpg)
Gwalior। क्या बीजेपी में भी गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है। ग्वालियर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से जब पूछा गया कि 22 अप्रैल को भोपाल के जम्बूरी मैदान में वन समीतियों के सम्मेलन के दौरान जब मंत्री अरविंद भदौरिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्वागत में खड़े हुए तो नरोत्तम मिश्रा ने पीछे से कुर्ता खींचा और कुर्सी पर बैठा दिया। क्या ये बीजेपी की गुटबाजी नहीं है। इस सवाल को केंद्रीय मंत्री टालते नजर आए।