INDORE: इंदौर को मिलेगी बड़ी सौगात, राऊ फ्लाईओवर समेत 2300 करोड़ के कामों का भूमिपूजन करेंगे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: इंदौर को मिलेगी बड़ी सौगात, राऊ फ्लाईओवर समेत 2300 करोड़ के कामों का भूमिपूजन करेंगे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी

INDORE. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) एक अगस्त को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) आ रहे हैं। इस दौरान वे इंदौर को कई बड़ी सौगातें देंगे। यहां पर वे करीब 2,300 करोड़ रुपए के कामों का शुभारंभ करेंगे। सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने बताया कि गडकरी के पास हमने इंदौर (Indore) की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कई मांगें रखी थीं और उन्होंने हमेशा उन्हें माना है। इंदौर को मिलने वाली करीब 2,300 करोड़ रुपए की सौगातों से आवाजाही सुधरेगी। लोगों को जाम और हादसों से मुक्ति मिलेगी और इंदौर तथा आसपास के क्षेत्रों का तेज गति से विकास होगा। 



एक अगस्त को होगा बड़ा कार्यक्रम




  • इंदौर-खंडवा रोड पर 4 लेन का काम शुरू होगा।


  • तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच काम की शुरुआत।

  • तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच मौजूदा सड़क का मजबूतीकरण।

  • इंदौर-हरदा के बीच होगा 4 लेन सड़क का भूमिपूजन।

  • बायपास पर सर्विस रोड की स्वीकृति।



  • सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी निम्न कार्यों का भूमिपूजन करेंगे -




    • राऊ सर्कल पर फोर लेन फ्लाईओवर का भूमिपूजन (लागत : 43.62 करोड़)


  • इंदौर-खंडवा रोड पर तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच 4 लेन सड़क के काम की शुरुआत (लागत : 1,162.80 करोड़)

  • तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच मौजूदा सड़क के रखरखाव और मजबूती का काम (लागत : 31.54 करोड़)

  • इंदौर-बैतूल मार्ग पर इंदौर से हरदा के बीच 4 लेन सड़क का भूमिपूजन (1,011.29 करोड़)

  • इंदौर बायपास पर राऊ से डीपीएस स्कूल तक सर्विस रोड के निर्माण की शुरुआत (लागत : 42.58 करोड़)



  • इंदौर में 1 अगस्त को बड़ा कार्यक्रम होगा



    शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर को बेहतर कनेक्टिविटी देना प्राथमिकता में सबसे ऊपर रहा है। इंदौर बायपास पर 4 अन्य बायपास टेंडर स्टेज में है और जल्द ही उनका भी काम शुरू किया जाएगा। 1 अगस्त को बड़ा कार्यक्रम होगा। इंदौर-खंडवा रोड पर फोरलेन का काम शुरू होगा, तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच काम की शुरुआत होगी, तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच मौजूदा सड़क का मजबूतीकरण किया जाएगा,  इंदौर-हरदा के बीच होगा फोर लेन सड़क का भूमिपूजन होगा, साथ ही  बायपास पर सर्विस रोड की स्वीकृति की जाएगी। साथ ही पश्चिमी रिंग रोड, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क समेत कई योजनाओं पर काम विभिन्न चरणों में है जो इंदौर के विकास को पंख देगा।


    Union Minister Nitin Gadkari Madhya Pradesh भूमिपूजन इंदौर central government सांसद शंकर लालवानी Bhumi Pujan MP Shankar Lalwani मध्यप्रदेश सरकार Government of Madhya Pradesh मध्यप्रदेश केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी Indore केंद्र सरकार