Guna. जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Union Minister Jyotiraditya Scindia ) ने दौरा कर अधिकारियों को तुरंत बमोरी,चाचौड़ा,आरोन और गुना में नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। सिंधिया ने कहा कि हर बारिश में पार्वती नदी और शहर में गुनिया नदी समस्या बनती है. पार्वती नदी को लेकर जिला प्रशासन से कहा है कि ग्रामों में चौपाल करके डूब वाले क्षेत्रों के लोगो से बात करके उनके गांवों को अन्यत्र विस्थापित किए जाने का जनमत बनाए, जिससे सरकार उनको विस्थापित कर इस समस्या का स्थायी निदान करे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गुना में गुनिया नदी के अतिक्रमण के कारण यह समस्या लगातार बनती है और लोग हर साल प्रभावित होकर नुकसान उठाते हैं।
बाढ़ पीड़ितों का लिया हालचाल
नगरपालिका सीएमओ को जिला प्रशासन के साथ एक कार्ययोजना के साथ इस पर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ग्वालियर और चंबल संभाग के कई जिलों में सर्वे किया है। इस बार बाढ़ ने काफी नुकसान किया है। स्थानीय प्रशासन को सरकार के निर्देशानुसार सर्वे और राहत पहुंचाने के तत्काल निर्देश दिए गए जिसमें अधिकरियों को खासतौर पर मानवीयता ओर उदारता रखने कहा है। सिंधिया ने कहा कि तेज बारिश और बांधों एव डैमों के फुल हो जाने के कारण गेट खोलने से यह समस्या हर साल बनती है। बता दे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना हेलीपेड पर पहुंचे और सीधे रशीद कालोनी प्रभावित लोगों के वीच पहुंचे और उनका हालचाल पूछा।
ये दिए गए निर्देश
- नालों के गहरीकरण, चौड़ीकरण इत्यादि की योजना बनाकर आगामी 11 माह में कार्य पूर्ण करने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया गया।
एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ की बैठक
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्म सिंह तोमर की मौजूदगी में अधिकारियों से कहा कि सर्वे में उदारतापूर्वक कार्य करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारी बारिश और पानी मे डूबे रहने से मकान नीचे से खोखले हो गए है उनको विशेष रूप से सर्वे में जोड़ा जाए। उनके साथ सांसद डा के पी यादव, मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, विधायक गोपीलाल जाटव, भाजपा अध्यक्ष, प्रभारी कलेक्टर, एसपी ओर स्थानीय नेता भी मौजूद थे।