Seoni, Vinod Yadav. टाइगर स्टेट के नाम से पहचाना जाने वाला मध्यप्रदेश यूं ही टाइगर स्टेट नहीं है। यहां के जंगलों की शान बाघों को बचाने वन विभाग ही नहीं आम लोग भी काफी सजग रहते हैं। वहीं पेंच नेशनल पार्क के प्रबंधन ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बाघों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने अनोखे ढंग से रक्षा बंधन मनाया। मध्यप्रदेश के सिवनी में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पेंच प्रबंधन की अनूठी पहल देखने को मिली है। बाघों को बचाने के लिए टाईगर का मुखौटा पहनकर बहनों द्वारा लोगों को टाईगर रक्षा सूत्र पहनाया गया और उनसे बाघों की सुरक्षा करने का वचन भी लिया गया। पेंच प्रबंधन ने यह अनूठा आयोजन शहर के चौक चौराहों के साथ-साथ वन क्षेत्रों में भी किया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टाईगर के प्रति जागरूक बनें। पेंच नेशनल पार्क प्रबंधन की इस अनूठी पहल को लेकर लोगों ने भी काफी सराहना की है।
याद आ गई शेरनी
बीते साल रिलीज हुई विद्या बालन की फिल्म शेरनी भी इस दौरान लोगों को याद आ गई। लोग यह भी कहते नजर आए कि पेंच पार्क प्रबंधन की शेरनियों ने बाघों की सुरक्षा का बीड़ा उठाया है।
बीते हफ्ते ही खत्म हुआ है हाथी महोत्सव
वन्य प्राणियों की रक्षा और उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पेंच नेशनल पार्क प्रबंधन समय-समय पर नवाचार करता चला आ रहा है। बीते सप्ताह ही पेंच प्रबंधन द्वारा हाथी महोत्सव मनाया गया था। जिसमें हाथियों की काफी खातिरदारी की गई थी।
पेंच नेशनल पार्क के डायरेक्टर अशोक मिश्रा ने बताया कि इन नवाचारों का मकसद सिर्फ और सिर्फ जंगलों का संरक्षण है। और यदि बाघ रहेंगे तो जंगल भी बना रहेगा। बता दें कि पेंच नेशनल पार्क मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बसा हुआ नेशनल पार्क है जिसमें बड़ी तादाद में बाघ विचरण करते हैं। वहीं पार्क प्रबंधन लगातार बाघों को शिकार से बचाने और उनकी संख्या प्राकृतिक रूप से बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहता है।