New Update
/sootr/media/post_banners/c24f4dfbcd74e6b37077320fe90a1017ce3755f751c9256477d8394f22681519.jpg)
वीडियो(Video) में दिख रहा ये नजारा गोवा(gova) बीच का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश( Madhya Pradesh) के अनूपपुर(Anuppur) जिले का है...यहां पर जर्जर सड़क को लेकर लोगों ने अनोखा प्रदर्शन (Protest) किया...इस दौरान लोगों ने गढ्ढे में भरे पानी में कुर्सी(Chair) रखकर गोवा स्टाइल में गॉगल्स लगाकर बैठ गए....और फिर मस्ती भरे गानों पर डांस(Dance) करते हुए अपना विरोध जताया...दरअसल सालों से मरम्मत नहीं होने के कारण यहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं...इन गढ्ढों में बारिश के बाद पानी और कीचड़ जमा हो गया है...इन्हीं गड्ढों में जमा पानी को लोगों ने स्विमिंग पूल का रूप दिया और उसमें डांस भी किया...
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us