भोपाल में अनूठी पहल: कोरोना या अन्य कारणों से मरने वालों की छूटी अस्थियों का नर्मदा में विर्सजन

author-image
एडिट
New Update
भोपाल में अनूठी पहल: कोरोना या अन्य कारणों से मरने वालों की छूटी अस्थियों का नर्मदा में विर्सजन

भोपाल. शहर में कोरोना से मृतकों के लिए एक अनूठी पहल की जा रही है। यहां से संस्कार सेवा समिति कोरोना या अन्य कारणों से मरने वालों की छूटी अस्थियों को होशंगाबाद में नर्मदा में विसर्जन करेंगे। ये अस्थियां कोरोना के दौरान जाने-अनजाने और परिस्थितिवश छूट गई थीं।

विधि-विधान से अस्थि विसर्जन करेंगे

भोपाल के सुभाष नगर विश्राम घाट के कमेटी प्रबंधक शोभराज सुखवानी मुताबिक, कोरोना या अन्य कारण से मरने वालों के अंतिम संस्कार के बाद उनकी अस्थियां विश्राम घाट में रखी हैं। लॉकडाउन होने या कई अज्ञात शव होने के कारण अस्थियां जाने-अनजाने बच गईं। इन पर दावा करने भी कोई नहीं आया। ऐसे में समिति ने इन अस्थियों को विधि-विधान से एक साथ विसर्जन करने का निर्णय लिया। 

तर्पण, पिंडदान जारी

पिछले दिनों विश्राम घाट कमेटी ट्रस्ट की बैठक हुई थी। इसमें बीते 6 साल की तरह इस बार भी श्राद्ध के दौरान पिंड दान, तर्पण करने का निर्णय लिया गया। पिंड दान और तर्पण का इंतजाम समिति कर रही है। इसमें संबंधित व्यक्ति को अपने तय दिन से एक दिन पहले सुभाष नगर विश्राम घाट आकर नाम लिखवाना होगा। अगले दिन तय समय पर उन्हें वहां संस्कार से संबंधित सभी सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

Bhopal The Sootr Narmada River Ashes Unique initiative Immersion died due to corona other reasons भोपाल में अनोखा प्रयास एक समिति करेगी अस्थि विसर्जन नर्मदा में विसर्जित कोरोना मृतकों की अस्थियां