इंदौर में लूट के आरोपी की मौत पर मानपुर थाने में हंगामा, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड; न्यायिक जांच के आदेश

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर में लूट के आरोपी की मौत पर मानपुर थाने में हंगामा, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड; न्यायिक जांच के आदेश

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में लूट के आरोपी अर्जुन की मानपुर थाने में गिरफ्तारी और बाद में मौत के बाद परिजन ने जमकर हंगामा किया। परिजन ने पुलिस पर पीट-पीटकर मारने के आरोप लगाए हैं। हंगामे के बाद वहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी गई। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। ग्रामीण एसपी भगवत सिंह बिरदे ने एसआई कमल उईके, एएसआई दिनेश वर्मा, एएसआई निर्भय, सिपाही सोनवीर और गजराज को सस्पेंड किया है।



पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत की वजह का खुलासा



एसपी बिरदे ने बताया कि टीआई की लापरवाही सामने आएगी तो उस पर भी कार्रवाई होगी। मामले में विभागीय जांच भी की जाएगी। शनिवार सुबह अुर्जन को रिकवरी के लिए पुलिस ले जा रही थी तब अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। मौत की वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा।



डकैती की योजना बनाते वक्त हुई थी आरोपियों की गिरफ्तारी



मानपुर पुलिस ने गुरुवार रात डकैती की योजना बनाते हुए अर्जुन, गोपाल, सतीश, लक्की और लक्की पटेल को पकड़ा था। इनके पास से देशी पिस्टल, दो कारतूस, चाकू, दराता, सरिया और गाड़ियां मिली थीं। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ चल रही थी। अर्जुन एक 80 हजार की लूट के मामले में भी फरार था। शनिवार सुबह अर्जुन की तबीयत बिगड़ने पर उसे मानपुर के सरकारी अस्पताल ले गए। वहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया। एमवाय अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर अर्जुन के परिजन मानपुर थाने पहुंचे। उन्होंने थाने में जमकर हंगामा किया। परिवार के लोग पुलिस पर कस्टडी में मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। इसी के चलते मौत की बात वे कह रहे हैं। पुलिस अभिरक्षा में मौत होने पर मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।



पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी



एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों का पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा और उसकी वीडियोग्राफी भी होगी। जानकारी मिलने पर एएसपी ग्रामीण शशिकांत कनकने और अन्य अफसर मानपुर थाने पहुंचे। काफी पुलिस फोर्स भी वहां तैनात किया गया। एमवाय अस्पताल में अर्जुन का पोस्टमार्टम होगा। यहां पर भी पुलिस तैनात है। अर्जुन पर आठ केस दर्ज है। लूट के दो और मारपीट के एक मामले में वो फरार था। ये भी बताया जा रहा है कि वो उज्जैन के दुर्लभ कश्यप गिरोह से भी जुड़ा हुआ था। मानपुर सहित राऊ और धामनोद में भी उसकी शिकायतें थीं। मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। पूरे मामले में पुलिस ने सफाई देते हुए प्रेस नोट जारी किया गया है जिसमें आरोपी के अपराधों के बारे में बताया है। पुलिस का कहना है कि तबीयत बिगड़ने से अर्जुन की मौत हुई है।


MP News death police custody Indore Accused dies in police custody Uproar in Manpur police station 5 policemen suspended judicial inquiry ordered इंदौर पुलिस कस्टडी में मौत पुलिस कस्टडी में लूट के आरोपी की मौत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड मामले की न्यायिक जांच के आदेश