अविनाश तिवारी, REWA. रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एजी कॉलेज चौराहे की मेन रोड पर युवक की मौत के बाद परिजन ने चक्काजाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया तो अचानक से विवाद बढ़ गया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने बचाव करते हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। परिजन ने युवक की हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है।
मछलियां पकड़ने गया था फिर मिला शव
खैरी बस्ती में रहने वाला अरविंद पटेल 2 दिन पहले तालाब में मछलियां पकड़ने के लिए गया था, जहां से वो वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजन ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तालाब के किनारे युवक की लाश मिलने के बाद परिजन ने हत्या की आशंका जताई थी। परिजन ने शहर की मेन रोड पर युवक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया था।
प्रशासन की समझाइश के बाद शांत हुआ मामला
प्रदर्शनकारियों ने एजी कॉलेज मुख्य मार्ग पर जब चक्काजाम कर दिया तो उन्हें समझाने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने बचाव में लाठीचार्ज किया। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने युवक की मौत के मामले की जांच करके का आश्वासन दिया है।