धार के सरदारपुर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में हंगामा, PM आवास योजना पर बहस बढ़ी तो सहायक सचिव को जड़ा थप्पड़ 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
धार के सरदारपुर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में हंगामा, PM आवास योजना पर बहस बढ़ी तो सहायक सचिव को जड़ा थप्पड़ 

DHAR. धार में सरदारपुर के ग्राम पंचायत चालिनी में भ्रष्टाचार से जुड़ा एक थप्पड़ कांड की गूंज चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल ग्राम पंचायत चालनी में सीएम जन सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हुए थे, महिला सरपंच, सचिव सहायक सचिव की मौजूदगी में आयोजन संबंधी कार्रवाई जारी थी। ग्रामीणों ने सहायक सचिव राजेश उर्फ राम सिंह गोहरिया से पीएम आवास योजना पर बातचीत की, लेकिन ग्रामीणों और सहायक सचिव में बहसावासी हो गई। इस दौरान मांगीलाल जवरिया नाम के व्यक्ति ने सहायक सचिव के पर मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई और देखते ही देखते हंगामा बढ़ गया, जिसके बाद सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने मामले को शांत किया।



ग्रामीणों ने सहायक सचिव पर लोगों से 5-5 हजार रुपए पीएम आवास के नाम पर वसूलने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि पीएम आवास योजना के नाम पर पैसे वसूले गए लेकिन फिर भी अब तक ग्रामीणों को योजना के तहत राशि नहीं मिली है। वहीं घटना की सूचना के बाद सरदारपुर CEO शेलेन्द्र चौहान समेत अमझेरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया। 



PM आवास में धांधली, ग्रामीण ने सहायक सचिव को मारा चांटा



जिले की सरदारपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चालनी में सीएम जन सेवा अभियान के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इकट्ठे हुए थे। वहीं वर्तमान में पदस्थ सहायक सचिव से जब ग्रामीणों ने पूछा कि पीएम आवास के 5 हजार रिश्वत के तौर पर जो आपने लिए थे। लेकिन अभी तक हमारे नाम पीएम आवास की सूची में नहीं आए हैं। ग्रामीणों के इस सवाल पर सहायक सचिव भड़क उठा और ग्रामीणों को कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। संतुष्ट जवाब ना मिलने पर गांव के मांगीलाल जवरिया ने गुस्से में आकर सहायक सचिव को जोरदार चांटा जड़ दिया। जिसके बाद सचिव और ग्रामीणों के बीच जमकर हाथापाई हुई।



सीईओ ने दिया जांच का भरोसा



घटना की जानकारी के बाद सरदारपुर तहसील के CEO मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। सीईओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिन भ्रष्ट अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ठगी की उनके खिलाफ जांच कराई जाएगी और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाएगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी अधिकारी को रिश्वत देने की कोई आवश्यकता नहीं है।



सहायक सचिव ने आरोपों को बताया झूठा



सहायक सचिव राजेश गोहरिया के अनुसार लोग उन पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने किसी से कोई रुपया नहीं लिया और इस मामले में ग्रामीण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। सरदारपुर सीओ से जब संपर्क किया गया तो वे घटना के विषय में जानकारी देने से आनाकानी करते रहे।


धार में PM आवास योजना में भ्रष्टाचार धार में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी धार में ग्रामीण ने जड़ा सहायक सचिव को थप्पड़ corruption in PM housing scheme in Dhar disturbances in PM housing scheme in Dhar Rural slapped assistant secretary in Dhar
Advertisment