/sootr/media/post_banners/c789988e5e9a2d845f5e95890e51f5f3b851d44864b2094a1a613fd4912a5a7e.jpg)
छतरपुर शहर के मुख्य डाकखाने चौराहे पर उस वक्त हलचल मच गई जब एक महिला जोर जोर चीखने चिल्लाने लगी, तेज़ आवाज़ें सुन लोग रुक कर माजरा देखने लगे, दरअसल नगर पालिका छतरपुर द्वारा प्रधानमंत्री सवा निधि योजना के तहत कैंप लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं के बारे में बताया जा रहा था इसी दौरान सिंचाई कॉलोनी में रहने वाली एक महिला नगर पालिका के कर्मचारी पर पैसे लेने का आरोप लगाने लगी और हंगामा करने लगी, महिला का कहना है कि कर्मचारी किश्त के लिए पॉज की मंग करते हैं, कहते हैं पैसा नअछि दोगी तो किश्त का पैसा वापस भेज देंगे, इसी हंगामे के बीच में ही महिला ने नगर पालिका अध्यक्ष ज्योयी सुरेंद्र चौरसिया को फोन कर काम न होने पर फांसी लगा लेने की बात कह दी, फिर क्या था नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंच गई।
#ChhatarpurHungamaNews #UproarinPMSvanidhicamp #Municipalityemployeesranawayfromthecamp
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us