GUNA: जीत कर भी कैसे चुनाव हार गए प्रत्याशी, गुस्साए समर्थकों ने घेरा कलेक्ट्रेट; जानें पूरी खबर

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
GUNA: जीत कर भी कैसे चुनाव हार गए प्रत्याशी, गुस्साए समर्थकों ने घेरा कलेक्ट्रेट; जानें पूरी खबर

GUNA. यहां उस वक्त हालत तनावपूर्ण हो गए जब दो जीते हुए प्रत्याशियों को हारा हुआ बता दिया गया....दरअसल ग्राम पंचायत महूखान (Gram Panchayat Mahukhan) से सरपंच पद (Sarpanch post) की उम्मीदवार लक्ष्मी बाई ने चुनाव में उतरी थीं... मतगणना (Counting) के बाद पीठासीन अधिकारी ने लक्ष्मी बाई को विजयी घोषित किया लेकिन जब लक्ष्मी बाई जीत का सर्टिफिकेट लेने पहुंची तो उन्हें हार का प्रमाण पत्र थमा दिया...इसी तरह वार्ड 4 से जिला पंचायत सदस्य (Zila Panchayat Member) के चुनाव में प्रत्याशी रणविजयसिंह भूरिया (Candidate Ranvijay Singh Bhuria) को भी पीठासीन अधिकारी ने पहले तो विजयी (Winner) घोषित कर दिया लेकिन बाद में प्रमाण पत्र लेने पहुंचने पर उन्हें हार का प्रमाण पत्र पकड़ा दिया गया...रणविजयसिंह भूरिया को जीत की बधाई खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने दी थी...इस चुनावी फर्जीवाड़े के बाद सरपंच उम्मीदवार लक्ष्मीबाई के समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा...समर्थकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर हंगामा किया...गुस्साए समर्थकों ने यहां पहुंचकर कलेक्टर मुर्दाबाद के नारे लगाए...हालांकि एसडीएम ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाइश दी और इस गड़बड़ी पर याचिका दायर करने का सुझाव दिया...बताया जा रहा है कि पीठासीन अधिकारी (Presiding Officer) की सूची में गड़बड़ी होने की वजह से यह गफलत हुई...