Bhopal। सिवनी मामले में कांग्रेस की रिपोर्ट में सरकार पर निशाना साधा गया होगा. ये समझा जा सकता है. लेकिन बीजेपी की रिपोर्ट में भी सरकार को और उसके तंत्र को ही दोषी ठहराया गया है जो उस वक्त मौके पर मौजूद था. क्या बीजेपी ये समझ चुकी है कि कांग्रेस के सवाल उठाने से पहले खुद पार्टी ही कार्रवाई करे. जिसके बाद कांग्रेस को क्रेडिट जाने से बेहतर घटना के दोषियों को सजा देने का क्रेडिट खुद पार्टी लेले. और आदिवासियों की हमदर्द बन जाए. ये संभव है कि इस रिपोर्ट पर नया पॉलीटिकल ड्रामा शुरू हो. इस ड्रामे का फायदा उठाने के लिए कांग्रेस को तगड़ी रणनीति तैयार करनी होगी.